-
12 बिंदुओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, जांच कर निराकरण की उठाई मांग
बुरहानपुर। नगर पालिक निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार शाम एसडीएम पल्लवी पुराणिक को 12 बिंदुओं का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि नगर निगम में नियमानुसार काम नहीं हो रहे हैं। इसकी जांच कर निराकरण कराया जाए।
ज्ञापन सौंपने के बाद पार्षद उबैद शेख ने कहा हम कांग्रेस से जीते पार्षद हैं। कोई पांच तो कोई छह बार पार्षद है। गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से कांग्रेस के ही पार्षद कहलाएंगे। हमारे डीएनए में कांग्रेस है। ज्ञापन सौंपते समय निगम अध्यक्ष अनीता यादव, पार्षद अजय बालापुरकर, इनाम अंसारी, रफीक अहमद, हमीद डायमंड, सलमा बानो, अमर यादव, कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद थे।
इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
• डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा लालबाग को स्थापित की जाना है जिसका प्रस्ताव परिषद में दो बार पारित कर टेंडर निकाला गया, लेकिन वर्क आदेश नही दिया गया जो परिषद का अपमान है। शीघ्र कार्य आदेश देना चाहिए अथवा संबंधित अधिकारी के विरुध उचित कार्यवाही होना चाहिए।
• सीवरेज योजना के ठेकेदार कंपनियों को करोड़ो रुपए का पेमेंट दिया गया, लेकिन यह योजना पूर्णत फेल हो चुकी है जो गंदा पानी निकासी के लिए ड्रेनेज, चेंबर बनाए गए वह चौक बंद हो जाते हैं। रोजाना गंदा पानी रोड पर मोहल्लों में जमा होता है उस का मेंटेनेस की जिम्मेदारी होते हुए कंपनी के कर्मचारी आते नही हैं। काम करते नही है और निगम से पहले ही करोड़ों रुपया प्राप्त कर लेते हैं जिसके कारण निगम अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर पाते। जिस से जनता के सार्वजानिक रुपयों का दुरूपयोग हो रहा है और बहार की कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं होती। कंपनी के ठेके निरस्त कर कार्रवाई होना चाहिए।
• जेएमसी कंपनी द्वारा जल आवर्धन योजना के नाम पर जगह जगह गड्ढे खोदे जाते है उन की रिपेरिंग कई दिनों तक नहीं की जाती और की भी जाती है तो एग्रीमेंट पर दिए नियमों के अनुसार नही की जाती। इस कारण वह गड्ढे पुनः हो जाते है। वार्डों में अनेक गड्ढे हो गए हैं। चलना फिरना मुश्किल है और सीमेंट रोड का निर्माण भी नही हो रहा है। इसलिए जेएमसी के कार्यों की जाँच कमेटी गठित की जाए एवं दोनों पर कार्यवाही की जाए।
• परिषद् बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया कि जो कम्पनी को मजदूरी ठेका दिया गया है वह निरस्त कर 4 झोन में स्थानीय ठेका दिया जाए जिसका पालन आज तक नहीं किया।
• प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची 1033 डीपीआर एक वर्ष से अधिक समय से पेंडिंग है। आज तक स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभ नही। मिला है उसे शीघ्र स्वीकृत किया जाए।
• प्रधानमंत्री आवास योजना की एक डीपीआर 1400 वाली जो तैयार कर 6 माह से बुरहानपुर ऑफिस में तैयार कर रखी गई है जिसे स्वीकृति के लिए भेजा ही नहीं गया है।
• गरीबी रेखा के राशनकार्ड बीपीएल के लिए नगर पालिका ने पूर्व में हर वार्ड में जन शिविर लगाया। जनता से आवेदन बुलाए गए जिसमें पेंशन, राशनकार्ड और योजना से संबंधित दस्तावेज पर जो खर्च किया गया उसका आज तक कोई भी औचित्य नहीं निकला है। नवीन राशनकार्ड बनाए जाएं।
• पुराने बीपीएल में एक कार्ड में 4 परिवार 5 परिवार के नाम संयुक्त, पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़ते आ रहे हैं जिसके कारण कार्डों में 15 नाम, 20 नाम, 25 नाम हो गए हैं जबकि परिवार अलग अलग है, लेकिन राशनकार्ड एक ही है। कार्ड में नाम लिखने की जगह नहीं है। इसके कारण उनके परिवार अनुसार राशनकार्ड भी अलग.अलग किया जाएं।
• नगर निगम में नियमित, विनियमित, ठेका श्रमिक, कर्मचारी अधिकारी स्थापना व्यय के अनुसार आवश्यक्ता से अधिक हैं जिससे निगम पर व्यर्थ खर्च अधिक हो गया है जिसकी जांच कर व्यवस्था में सुधार किया जाए।
• संजीवनी क्लिनिक वार्ड क्रमांक 32 शौकत गार्डन के सामने स्वीकृत हुए किन्तु आज तक इस की प्रकिया आ नही बढ़ाई। शीघ्र ही वार्ड क्रमांक 32 शनवारा में यह क्लिनिक का कार्य आरंभ किया जाए।
• समग्र आईडी में सुधार, नाम जोड़ने की प्रक्रिया के लिए निगम कर्मचारी जनता को सहयोग नहीं कर रहे हैं। आमजन परेशान है। इस व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
• बुरहानपुर में काफी समय से नजूल पट्टे वितरित नहीं किए गए हैं जिसके कारण गरीब जनता पट्टे प्राप्त करने से वंचित है। इसलिए पट्टे वितरण की कार्रवाई की जाए।