-
मामला जमीन मालिक और डेवलपर्स के बीच आए दिन हो रहे विवाद का
-
राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस-प्रशासन, तहसीलदार ने लगा दी थी रोक, फिर भी हो रहा निर्माण कार्य
बुरहानपुर। मोहम्मदपुरा से सटी काशीनगर कॉलोनी में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दीप डेवलपर्स और भूमि मालिक के बीच आए दिन विवाद हो रहे हैं। अब यहां फिर से डेवलपर्स द्वारा निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। शुक्रवार को यहां फिर मशीनें चली और काम होता हुआ नजर आया। बताया जा रहा है कि दीप डेवलपर्स ने फिर से जमीन की रजिस्ट्री उसी व्यक्ति को कर दी है। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। जबकि इस पर तहसीलदार ने रोक लगा दी थी।
पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। खास बात यह है कि इसे लेकर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगना पड़ी, लेकिन इधर प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब निर्माण कार्य फिर से जारी है। इसे लेकर पिछले दिनों अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल ने मीडिया के सामने सारे मामले का खुलासा किया था। जबकि इससे पहले शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। डेवलपर्स राजनीतिक दबाव के चलते निर्माण कार्य करा रहे हैं। आवेदक द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई भी नहीं कर रहा है। सूत्रों की माने तो एक प्लाट को दीप डेवलपर्स द्वारा दो लोगों को भी बेचा जा चुका है। बताया जा रहा है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में है और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच रहा है।
थाना प्रभारी ने लिखा था तहसीलदार को पत्र
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसे लेकर लालबाग थाना प्रभारी ने तहसीलदार को पत्र लिखकर कहा था कि थाना लालबाग पर एक आवेदक आरएसएमवी एसोसिएट की ओर से मनीष पिता हीरालाल आसवानी निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी द्वारा दिया गया है जिसमें उसने खसरा नंबर 5391-1 में से 0.20 हेक्टेयर भूमि अनावेदक अनिल नवग्रहे से खरीदी जाकर रजिस्ट्री कराई थी, लेकिन अनावेदक अनिल नवग्रहे द्वारा भूमि का मद परिवर्तन कर उसे आवासीय कर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है।
जितनी जमीन बेची थी उतनी नहीं मिली
थाना प्रभारी ने पत्र में लिखा था कि शिकायत जांच के दौरान पाया गया कि अनावेदक द्वारा आवेदक को जितनी जमीन बेची गई थी उतनी उसे प्रदाय नहीं की गई है। जिसके कारण आवेदक व अनावेदक अनिल नवग्रहे, दीप डेवलपर्स के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है तथा दोनों पक्ष आए दिन विवाद कर रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था भंग होकर कोई भी गंभीर घटना कारित होने की संभावना बनी हुई है। इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने व कोई भी अवैधानिक घटना को रोकने के लिए भूमि से संबंधित विवाद के निराकरण तक भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रोका जाना आवश्यक है। इसके लिए आदेश जारी किए जाएं। साथ ही एक पत्र में कहा गया कि प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी भी दी जाए, लेकिन इधर डेवलपर्स द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है और अब फिर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अफसर किसी भी प्रकार की कार्रवाई से लगातार बच रहे हैं। जबकि यह एक विवादित मामला है। पुलिस खुद पत्र लिखकर कह चुकी है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रहे इसलिए इस मामले को लेकर गंभीरता बरती जाए। इसके बाद भी प्रशासन का ध्यान नहीं है।
वर्जन
काशी नगर कॉलोनी की शिकायत के बाद यहाँ निर्माण कार्य रुकवाने के आदेश दिए है। अगर उक्त कॉलोनी में निर्माण कार्य हो रहा है तो रविवार को निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएँगी।
* रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर