19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरजिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक- कर्मचारी...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक- कर्मचारी संगठन के नेताओं ने बताई समस्याएं 

बुरहानपुर।जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सोमवार को आईएएस व जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में हुई। इस दौरान कर्मचारी संगठन के नेताओं ने विभागवार कर्मचारियों की समस्याओं से अफसरों को अवगत कराकर निराकरण की मांग रखी। बैठक में एडीएम वीरसिंह चौहान, सीएल सिंगाड़े सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
इस दौरान कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने कहा- समस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए कहा-विभागवार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समीक्षा की जाकर जहां रिक्त पद हैं वहां पद स्वीकृत कराकर नियमित किया जाए। शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देकर क्रमोन्नति प्रदान की गई है, लेकिन वेतन में इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसका लाभ दिया जाए। जबकि अन्य जिलों में लाभ दिया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 2 साल से मूल्यांकन की राशि नहीं मिली। जबकि इसका आवंटन हो चुका है। पिछले साल की मूल्यांकन की राशि शेष है।
यह भी रखी गई मांगें
– शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में अतिरिक्त कार्य करने पर अर्जित अवकाश की पात्रता दी जाए।
– माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्ष और 24 वर्ष की क्रमगति के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं।
– नया शैक्षणिक सत्र जून माह से शुरू किया जाकर सुबह की पाली में किया जाए। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, उषा कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिले। इसके लिए शासन से पत्राचार किया जाए।
– वन विभाग के कर्मचारियों को महाराष्ट्र की तरह 13 माह का वेतन, विभाग के समान सुविधा प्रदान की जाए।
-अजाक्स के सतीश दामोदर ने बैकलॉग के पद भरने की मांग करते हुए कहा- एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को जिला प्रशासन ठेकेदारी में 50 परसेंट की भागीदारी प्रदान की जाए।
– नगर निगम के जो कर्मचारियों को मकान आवंटित हुए हैं जो कि उनके पूर्वजों के समय से आ रहा है उसको उनके नाम पर रजिस्टर की जाए। रोस्टर का पालन कर हर साल कलेक्टर के माध्यम से उसका अनुमोदन किया जाए। जिला प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह विभागीय बैठक ली जाए। समीक्षा की जाए। समीक्षा की मिनट्स बनाकर जिला प्रशासन को प्रेषित किया जाए। आगामी परामर्श दात्री मीटिंग 24 जून को होगी।
यह भी मौजूद रहे-
बैठक में नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, संयोजक विजय राठौर, अजाक्स के सतीश दामोदर, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव हेमंत सिंह, मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद, शिक्षक संघ से अमर पाटील, धनराज पाटील, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ से सैयद शहजाद अली, पटवारी संघ से राहुल तोमर आदि ने परामर्श दात्री बैठक में शामिल हुए।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img