बुरहानपुर। नगर निगम के एमआईसी हॉल में शनिवार को निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने निगम के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों, सहायक यंत्री, इंजीनियर को निर्देश दिए कि नगर निगम ने इमारतों से जुड़े नियमों के उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शहरी क्षेत्र में इमारत से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट संचालकों को नोटिस जारी करने सील करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने शहरी क्षेत्रों में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक की जानकारी ली। जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में निर्माणाधीन घर, वार्डों में चल रहे विकास कार्य को पूर्ण कराने के लिए सभी एआरआई सेक्टर अधिकारी, उपयंत्री वार्डो में भ्रमण करें। वार्डों में जारी कार्य को पूर्ण करें। आयुक्त ने बैठक में बताया कि पेंशनरों की ई पेंशन, ई केवाईसी को भी जल्द से जल्द पूरा करें। शहर में पेंशन, संबल प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
अवैध कॉलोनियों के लिए जारी होंगे नोटिस
आयुक्त श्रीवास्तव ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी वालों को नोटिस देने, कार्रवाई करने के लिए कहा। कहा शहर में कोई भी अवैध कॉलोनी नहीं होना चाहिए। सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाए। शहर में नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाएं। इस दौरान टीएल सहित जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। सभी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने को कहा। बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, धीरेंद्र सिकरवार, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, राजेश मिश्रा, निगम सचिव जगन्नाथ पवार, नगर निगम के इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।