32.7 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
32.7 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरनिगम की टीम ने फिर चलाया अतिक्रमण अभियान- इकबाल चौक, मंडी बाजार...
Burhānpur
clear sky
32.7 ° C
32.7 °
32.7 °
17 %
2.7kmh
0 %
Sat
33 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
spot_img

निगम की टीम ने फिर चलाया अतिक्रमण अभियान- इकबाल चौक, मंडी बाजार क्षेत्र में दुकानों का अतिक्रमण हटाया 

बुरहानपुर। नगर निगम द्वारा शहर में समय समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी टीम जेसीबी और अमले के साथ शहर में निकली। इकबाल चौक, मंडी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार दोपहर टीम शहर में कार्रवाई के लिए निकली। पहले इकबाल चौक का अतिक्रमण हटाया गया फिर टीम मंडी क्षेत्र पहुंची। यहां दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर लिया गया था। कुछ अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। दो दूध डेयरी संचालकों द्वारा बाहर तक अतिक्रमण किया गया था उसे तोड़ा गया।
दुकानदारों को समझाईश भी दी गई
नगर निगम के अतिक्रमण विभाग प्रभारी संजय तिवारी ने कहा-दुकानदारों को समझाईश दी गई कि दुकानों के बाहर तक सामान न फैलाएं। अगर ऐसा किया गया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। हाथ ठेला, अस्थायी दुकान संचालकों को भी ताकीद की गई अतिक्रमण न करें। टीम में निगमकर्मी अनुज तारे, राजपति यादव सहित अन्य शामिल रहे।
गंदगी, अतिक्रमण किया तो वसूलेंगे जुर्माना
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में नगर निगम और यातायात की टीम ने बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। सरस्वती दूध डेयरी, शीतल दूध डेयरी संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा था। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी ने बताया लोगों को समझाइए दी गई कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करें। गंदगी नहीं करें। ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगे। कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी, समयपाल अनुज तारे, राजपति यादव सहित यातायात के जवान शामिल थे।
पूरे बाजार क्षेत्र में घूमे अधिकारी
बाजार को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण हटाने, यातायात में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम और यातायात विभाग द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। बुधवार को मांडा गली में अतिक्रमण हटाने के बाद अमला इकबाल चौक, सुभाष चौक, पाला बाजार, गांधी चौक, कमल टॉकिज सहित पूरे बाजार क्षेत्र में निकला। दुकानदारों, वाहन चालकों को समझाईश देते चले।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img