-
निगम में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिये 5100 जमा करना होगा
बुरहानपुर। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने सोमवार को एमआईसी हॉल में सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें जलकर वसूली को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। सभी शहर वासियों को सूचना दी जा रही है कि अपना-अपना बकाया जल कर जल्द से जल्द नगर निगम में जमा करवाये अन्यथा नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जावेगी। आयुक्त द्वारा सभी आरआई को निर्देशित किया है कि नगर निगम द्वारा शहर में हजारों करदाताओं के जल कर बकाया हैं। सभी आरआई अपने अपने वार्ड में जाकर जलकर वसूली करेंगे। बकाया जलकर जमा ना करने पर नल कनेक्शन काट दिया जाएगा और शासन नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।निगम ने राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें अभी भी जल कर बकाया शेष हैं। जल कर वसूलने नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है।
सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरा कर वसूल किया जाएगा। इसी के साथ कर जमा न करने वालों के खिलाफ संपत्ति की कुर्की, बैंक खाते सीज करने सहित नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बकाया जलकर दाताओं से अपील की है कि अवैध नल कनेक्शन पाए जाने पर वैध करने के लिए आपको 5100 रु जमा करवाना होंगे। उसके पश्चात ही आपका नल कनेक्शन वैध माना जाएगा अन्यथा नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
निगम मंगलवार से बकाया जल शुल्क जमा नहीं करने वालों से पूरा कर वसूल करेगा। नगर निगम कार्यालय सहित सभी 48 वार्डो के आरआई के पास बकाया जल कर जमा कर सकते है कार्यालयों के टैक्स कैश काउंटर खुले रहे। इस अवसर पर उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, संपतिकर अधिकारी धीरेंद्र सिकरवार, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, शशिकांत पवित्रे आदि उपस्थित थे।