-
कहा-इन्वेस्टिगेशन को तकनीकी आधारित बनाया गया
बुरहानपुर। शनिवार को सीएसपी गौरव पाटिल ने अचानक कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी विवेचकों को एकत्रित किया और ई-विवेचना की बारीकियों से अवगत कराया।
दरअसल एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा कईं स्तर पर नवाचार किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा की जाने वाली इन्वेस्टिगेशन को तकनीक आधारित बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स को टेबलेट दिए गए है। जिनसे ई-विवेचना की जा रही है। इसे लेकर सीएसपी बुरहानपुर गौरव पाटिल ने थाना कोतवाली का निरीक्षण कर थाने के विवेचकों को ई-विवेचना की बारीकियां सिखाई गई।
टेबलेट में फीड करना होती है जानकारी
सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया अपराध घटित होने के बाद टेबलेट में घटना स्थल का लैटिट्यूड, लॉन्गिट्यूड आधारित नक्शा मौका बनाकर घटना स्थल का फोटो, विवेचना के पर्चे आदि जानकारी टेबलेट में फीड करना होती है। टेबलेट से इन्वेस्टिगेशन करने पर गलतियों की संभावना बहुत कम हो जाती है। सीएसपी सभी विवेचको को टैबलेट के माध्यम से विवेचना करने को कहा। साथ ही पेंडिंग अपराधों, पेंडिंग चालान, पेंडिंग शिकायतों के निराकरण करने के संबंध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद-
– इस दौरान थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, एसआई सुनील पाटिल, एसआई शंकर लोने, एसआई कमल मोरे, एएसआई ओंकार पटेल, एएसआई संदीप यादव, एएसआई मनोज बर्वे, प्रआर राजकुमार पटेल, ज्ञानेश्वर चौधरी, प्रआर कुंदन पवार, अनीस पटेल, आरक्षक संजय बडोले, पंकज पाटीदार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।