-
14 फरवरी तक किसी भी स्थिति में चालू करना था योजना के तहत जल वितरण, 34.35 करोड़ की है पेयजल परियोजना
बुरहानपुर। नगरीय प्रशासन विकास विभाग के मप्र अभियंता ने नेपानगर में विजिट के दौरान कहा था कि किसी भी स्थिति में 34.35 करोड़ की पेयजल परियोजना 14 फरवरी से चालू की जाए, लेकिन न तो कंपनी ने इसे गंभीरता से लिया न ही नेपानगर नगर पालिका इसे लेकर गंभीर है। डेडलाइन निकल चुकी है और अब तक योजना के तहत पानी की टेस्टिंग तक नहीं की गई। कईं काम अधूरे पड़े हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि इस साल भी गर्मी के दिनों में आमजन को पेजयल समस्या से जूझना पड़ सकता है।
वहीं मंगलवार शाम नेपानगर नगर पालिका कार्यालय में 34.35 करोड़ की पेयजल परियोजना को लेकर एक बैठक हुई। योजना 14 फरवरी से शुरू कराने की ताकीद मप्र नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अभियंता आनंद प्रकाश सिंह करके गए थे, लेकिन योजना का काफी काम अब तक बचा हुआ है। न तो पुराना बैराज बना है न ही सभी घरों में पानी के मीटर लगे हैं। कईं जगह जहां मीटर लगे थे वह चोरी हो गए। जब जनप्रतिनिधियों ने पूछा कि कितने कनेक्शन लगे हैं तो प्रोजेक्ट मैनेजर बोले. 6400 लगे हैं। एक हजार और लगना है। ऐसे में इस योजना को चालू होने में अभी और समय लग सकता है। शिकायत निवारण समिति की बैठक में परियोजना प्रबंधक मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी खरगोन प्रमोद कुमार गढ़वाड़ भी नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल, सीएमओ धीरेंद्र सिकरवार सहित पार्षद मौजूद थे। बैठक में पूछा गया कि कितने नल कनेक्शन हुए हैं। कनेक्शन का काम पूरा कब तक हो जाएगा। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर गोकुल पटेल मौर्य ने कहा अभी तक 6400 नल कनेक्शन हो चुके हैं। 1 हजार कनेक्शन देना बाकी है। जो ट्रायल रन के दौरान पूर कर लिए जाएंगे।
शहर में लगे कईं वॉटर मीटर हुए चोरी
नगर में लगे नल कनेक्शन वॉटर मीटर कईं जगह चोरी हो गए हैं। कुछ के खराब हो गए हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि खराब मीटरों को रिपेयर कर लगाया जाएगा। चोरी गए मीटरों की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। करीब 100 मीटर चोरी हुए हैं। हितग्राही से उचित राशि लेकर मीटर लगा दिए जाएंगे।
यह है योजना
नगर में 34.35 करोड़ की पेयजल परियोजना का काम हुआ है। इसे 14 फरवरी से शुरू किया जाना था, लेकिन कईं काम अधूरे हैं। बिजली कनेक्शन, पुराना बैराज नवीनीकरण, मीटर कनेक्शन आदि काम अटके हुए हैं। शुद्ध जल वितरण भी एक चुनौती है। नपा सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है सारी प्रक्रिया चल रही है।
16 फरवरी को होगी परीक्षण समिति की बैठक, कोरोना काल में हुए खर्च की होगी जांच
नेपानगर नगर पालिका की ओर से कोरोना काल में किए गए खर्च की जांच परीक्षण समिति करेगी। यह समिति कलेक्टर की ओर से गठित की गई है। इसे लेकर बैठक 16 फरवरी को होगी। कोरोना काल में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष, तत्कालीन सीएमओ ने खरीदी की थी। साथ ही डीजल व्यय आदि को लेकर उन पर आरोप लगाए गए थे। अब इसे लेकर परीक्षण समिति की बैठक 16 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष मे सुबह 11 बजे से रखी गई है। इसे लेकर 8 सदस्यों को पत्र जारी किया गया है। परीक्षण समिति बिल, व्हाउचर आदि की जांच करेगी।
…..