-
जिला न्यायालय से कुछ दूरी पर कट रही थी अवैध कॉलोनी
-
शिकायत मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे, बाउंड्रीवाल तुड़वाई, एफआईआर भी कराएंगे
बुरहानपुर। मोहम्मदपुरा क्षेत्र में जिला न्यायालय से कुछ दूरी पर एक खेत मालिक ने बिना किसी परमिशन के अवैघ कॉलोनी का निर्माण शुरू करा दिया। बाउंड्रीवाल भी बना दी। इसकी शिकायत मिलने पर गुरूवार दोपहर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक मौके पर पहुंची और बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तुड़वाया गया। खेत मालिक का कहना था कि निर्माण कार्य पंचायत की परमिशन से करा रहे हैं, लेकिन वह मौके पर पंचायत की परमिशन भी नहीं दिखा पाया तब एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने तहसीलदार रामलाल पगारे से कहा कि इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई जाए।
एसडीएम ने बताया हमें शिकायत मिली कि मोहम्मदपुरा में एक खेत मालिक कॉलोनी काट रहा है। अवैध रूप से प्लाट क्रय विक्रय का काम चल रहा है। मौके पर पहुंचकर यहां बनाई गई बाउंड्रीवाल जो अवैध थी उसे तुड़वा दिया गया है। एफआईआर भी कराएंगे। शहर में जहां भी बिना अनुमति कॉलोनियां काटी जा रही है सभी की जांच कराई जाएगी। यहां कृषि भूमि का प्रयोजन चेंज नहीं किया गया। किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई और अवैघ तरीके से निर्माण कराया जा रहा था। खेत मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए तहसीलदार रामलाल पगारे को निर्देशित कर दिया गया है।