बुरहानपुर। गांव चलो अभियान सकारात्मक राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान बाबा साहेब अंबेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जमीन पर साकार कर रहा हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में हर बूथ मोदीमय होगा और गांव की हर चौपाल पर मोदी सरकार के लाभार्थी नजर आ रहे हैं। अभियान के तहत मैंने 24 घंटे ग्राम आवन में बिताए हैं। मैं भी गांव के एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ हूं, लेकिन इस अभियान के दौरान गांव में रुकने का जो आनंद रहा वह अविस्मरणीय है। गांव में स्पष्ट दिखाई दिया कि किस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन लोगों का जीवन बदल रहा है। हर गांव में मौजूद प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत और उज्जवला जैसी योजनाओं के सैकड़ों लाभार्थी इसके प्रमाण हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बहादरपुर मंडल के ग्राम बिरोदा में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
डॉ. माने ने कहा हर कोई आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान जैसी योजनाओं को लेकर जागरूक दिखा। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान हितग्राही माता-बहनों ने भाजपा सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव के सुखद अनुभव साझा किये।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने शनिवार प्रात: 11 बजे ग्राम बिरोदा पहुंचे। कमल पुष्प अभियान के तहत ग्राम बिरोदा के वरिष्ठ नेता सीताराम महाजनजी से मुलाकात की। दोपहर में ग्राम हालपानी में मंडल के समस्त मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के संयोजकों के साथ बैठक की। डॉ. माने ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन दिया। अजजा मोर्चा मंडल महामंत्री देवसिंग बारेला के यहाँ जिलाध्यक्षजी ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम प्रभारी रुपेश लिहनकर ने बताया कि ग्राम भोलाना में श्री नवनाथ मंदिर पर नवनाथ महाराज के दर्शन किये। साथ ही डॉ. माने ने ग्राम भोलाना में बूथ अध्यक्ष तुकाराम गोयकर के निवास पर बूथ समिति की बैठक ली। देर शाम ग्राम बहादरपुर में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करने की बात कही।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता नरहरी दीक्षित, योगेश महाजन, विनोद चौकसे, उमेश शाह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांव चलो अभियानः विधायक अर्चना चिटनिस ने ग्रामीणों से किया संवाद
बुरहानपुर। विधानसभा के ग्राम संग्रामपुर प्रवास के दौरान गाँव चलो अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अर्चना चिटनिस ने भेंट की एवं जनसंपर्क किया। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गांव के की-वोटर्स से मुलाकात की।
श्रीमती चिटनिस ने उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी योजनाओं से गरीबों के सपने सच हो रहे हैं। आज जन-जन के मन से एक ही आवाज निकलती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व तथा हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जुटेगी। चिटनिस ने कहा कि प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हर गारंटी का लाभ मिल रहा है। इस बार फिर जनता का प्रचण्ड विश्वास भाजपा को मिलेगा और हमारा अबकी बार 400 पार का संकल्प साकार होगा।
इस दौरान शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, गुलचंदसिंह बर्ने, मंडलाध्यक्ष नीतिन महाजन, गफ्फार मंसूरी, हेमंत महाजन, समाधान कोली, जयकुमार जैन, कनिराम राठौर, कुवरसिंह महाराज, गंगाराम भाई, दत्तू महाजन एवं नकुल पंडित सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।