-
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सांसद ने दी केंद्र, मप्र सरकार की योजनाओं की जानकारी
बुरहानपुर। पहले बैंक में खाता खुलता था तो लोग गरीबों की मजा लेते थे कि बैंक में क्या क्या आएगा। अब हर योजना का पैसा बैंक खातों में आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है। जो हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं इसीलिए मोदी जी ने यात्रा के माध्यम से अपनी गारंटी के रथ भेज कर आपकी सरकार आपके द्वारा आपकी योजनाओं को लेकर आई है।
यह बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रविवार को आयोजित शिविर में कही। उन्होंने कहा- सरकार ने 50 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले। पहले बुजुर्गों को 150 रूपए पेंशन मिलती थी। उसके लिए भी चार चार बार चक्कर लगाना पड़ता था। तब भी मिल जाए तो बड़ी बात होती थी। पहले आवास शहर में मिलता ही नहीं था। योजना का लाभ मिलता भी था तो आफिस के ही चक्कर लगाना पड़ते थे। खाता खुलवाने जाने पर बैंक वाले बोलते थे तुम खाता खुलवाकर क्या करोगे। मोदी जी द्वारा 50 करोड़ से अधिक लोगों के खाते खोले गए है। गरीबों की मजा लेते थे कि बैंक में खाता तो खोला है बैंक में आने वाला है। आज आवास का पैसा, पेंशन का पैसा, किसान सम्मान निधि का पैसा बैंक के खाते में ही आ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लगाम का काम किया है ताकि कोई गरीबों के साथ लूट खसोट न करे।
2 स्थानों पर आयोजित हुआ शिविर
पुरुषार्थी स्कूल और मराठी स्कूल लालबाग में शिविर आयोजित हुआ। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी अतुल पटेल, संभाजी सगरे, संध्या राजेश शिवहरे ने स्वास्थ शिविर के स्टॉल पर स्वास्थ चेकअप भी कराया। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने शासन की विभिन्न योजनाओं विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्ट अप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना आदि की जानकारी दी। सांसद, महापौर ने हितग्राही सपना को आयुष्यमान कार्ड, अन्य को चेक वितरीत किए। विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई। पहला शिविर वार्ड 37 से 42 तक के लिए पुरुषार्थी स्कूल गुरुनानक वार्ड हुआ। दूसरा शिविर नेहरू मॉन्टेसरी स्कूल के सामने लालबाग मराठी स्कूल में 43 से 48 तक के वार्डो के लिए आयोजित हुआ।
यह रहे मौजूद.
इस दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, संध्या राजेश शिवहरे, संभाजी सगरे, धनराज महाजन, भारत इंगले, पार्षद मनोज फुलवानी, अशीष शुक्ला, गौरव शुक्ला, बलराज नवानी, लता मारकंडे, मोहम्मद इमाम अंसारी, विनोद पाटिल, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त वैभव देशमुख, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया आदि मौजूद थे।