30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरआमरण अनशन का असर- आंदोलन स्थल पहुंचे निगमायुक्त, कहा ठेकेदार का टेंडर...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

आमरण अनशन का असर- आंदोलन स्थल पहुंचे निगमायुक्त, कहा ठेकेदार का टेंडर कर दिया निरस्त, नए से काम कराएंगे 

  • 20 फरवरी से बाबा साहेब की प्रतिमा का काम शुरू कराने का भी दिया आश्वासन, शिवाजी वार्ड की पार्षद समाजजन के साथ बैठी थीं अनशन पर

  • सागर टॉवर पर 7 साल से प्रस्तावित है बाबा साहेब की प्रतिमा, आयुक्त बोले, कल ही जारी करेंगे नए टेंडर

बुरहानपुर। आमरण अनशन के बाद नगर निगम एक्शन मूड में आ गया है। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने उस ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया है जो बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के काम के लिए निगम से एग्रीमेंट नहीं कर रहा था। अब काम नए ठेकेदार से कराया जाएगा और 20 फरवरी से शुरू भी करा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि उपनगर लालबाग के सागर टॉवर में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम में इसे लेकर तीन बार प्रस्ताव पारित हुए, लेकिन प्रतिमा नहीं लगाई। इसे लेकर गुरूवार से शिवाजी नगर वार्ड नंबर 47 की पार्षद मीना बाई अपने पति महेंद्र सुरवाड़े और समाजजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई थीं। उनका कहना था कि जब तक यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि 14 अप्रैल से पहले बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी तब तक हम अनशन खत्म नहीं करेंगे। दूसरे दिन शुक्रवार शाम 4 बजे नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव अनशन स्थल पर पहुंचे और पार्षद, समाजजन से चर्चा कर आश्वासन दिया कि पुराना टेंडर निरस्त कर कल ही नया टेंडर जारी किया जाएगा। 20 फरवरी से काम भी चालू करा दिया जाएगा। इसके बाद दो दिन से जारी अनशन खत्म हो गया।
नारियल पानी पिलाकर खत्म कराया अनशन
वार्ड नंबर 47 शिवाजी नगर की पार्षद मीना बाई के प्रतिनिधि महेंद्र सुरवाड़े ने बताया आयुक्त ने आश्वासन दिया इसलिए हमने आज शाम धरना खत्म कर दिया है। नए टेंडर दो भाग में जारी कर 20 फरवरी से काम चालू कराने का आश्वासन भी आयुक्त ने दिया है। नारियल पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता राजेश भगत, अकील औलिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
7 साल से लड़ाई लड रहे समाजन
बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए समाज के लोग 7 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। सात साल से लालबाग स्थित सागर टॉवर में डॉ बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। पार्षद का कहना है कि हर बार आश्वासन मिल रहा था इसलिए आंदोन करना पड़ा। प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहला प्रस्ताव 26 जुलाई 2017 को पूर्व महापौर अनिल भोंसले और पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने पारित किया था जिसमें कहा गया था कि सागर टॉवर पर डॉ बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी। 14 मई 22 को प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को इसका टेंडर दिया गया, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया। 21 अक्टूबर 22 को फिर नगर पालिक निगम एमआईसी की बैठक में भी प्रस्ताव पारित हुआ। 11 अक्टूबर 23 को भी सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित और टेंडर 20 फरवरी 23 को निकाला गया जो प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को ही दिया गया, लेकिन फिर भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। जिससे बौद्ध समाज, भीम सैनिक, अनुयायियों में आक्रोश था और वह गुरूवार से अनशन पर बैठ गए थे। अब आयुक्त की समझाईश के बाद उन्होने अपना अनशन खत्म किया।
आयुक्त जिंदाबाद के नारे लगाए
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद समाजजन ने हर्ष व्यक्त किया। नगर निगम आयुक्त जिंदाबाद सहित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकरजी के नारे लगाए। आयुक्त ने नारियल पानी मंगवाए और हड़ताल पर बैठीं पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि और समाजजन को नारियल पानी पिलाया। आयुक्त ने हड़तालियों को पुष्पहार पहनाए। समाजजन ने भी आयुक्त का सम्मान किया। अधिकारियों सहित समाजजन ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
पुराना टेंडर निरस्त किया जाएगा
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया पुराना टेंडर निरस्त किया जाएगा। इसके बाद दो अलग-अलग टेंडर निकालेंगे। इसमें चबूतरे का टेंडर अलग और प्रतिमा का टेंडर अलग व्यक्ति को दिया जाएगा। दोनों ही काम अलग-अलग करवाए जाएंगे।
14 अप्रैल से पहले प्रतिमा हो जाएगी स्थापित
पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सुरवाड़े ने आयुक्त से कहा टेंडर को 9 महीने हो चुके हैं। अब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। आपने ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट भी नहीं किया। आप उसे ब्लेकलिस्ट करिए। परिषद में भी इस मुद्दे पर हामी भरी गई, लेकिन आपने वर्क आर्डर जारी नहीं किए। हमें फाइल गुम हो जाने तक की बात कही गई। इस पर आयुक्त बोले आपकी सभी मांगे पूरी होगी। पुराना टेंडर निरस्त करेंगे। नया टेंडर होगा। 14 अप्रैल से पहले प्रतिमा स्थापित हो जाएगी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img