42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरयुवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट पहचान बनते...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

युवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट पहचान बनते जा रहे हैं -देवताले

  • भावसार क्षत्रीय समाज बुरहानपुर द्वारा आयोजित पहले युवक युवती परिचय सम्मेलन हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ

  • मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 43 से अधिक शहरों से बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल

  • आयोजन में 1200 से अधिक महिला पुरुषों ने की शिरकत

बुरहानपुर। सामाजिक स्तर पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हमारी भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट पहचान बनते जा रहे हैं । ऐसे आयोजन के माध्यम से अलग-अलग शहरों के समाजजन एक ही स्थान पर इकट्ठा होकर सुयोग्य जीवन साथी का चयन करते हैं और वर्तमान समय में ऐसे आयोजन समाज को संगठित करने की दिशा में बहुत ही सार्थक पहल हैं ।
उक्त उद्गार ऑल इंडिया भावसार क्षत्रीय महासभा के निर्देशन में गठित खेल, कला और संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज प्रमुख अधिवक्ता संतोष देवताले ने बुरहानपुर भावसार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संबोधित करते हुए कही। श्री देवताले ने कहा कि बुरहानपुर भावसार समाज की युवा टीम ने इस आयोजन को इतने भव्य स्तर पर आयोजित कर बहुत ही बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के धारणी शहर से पधारी समाज सेविका और नि:शुल्क मैरिज ब्यूरो संचालित कर रही मंजू भागवत उपस्थित थी। विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश राज्य बुनकर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयंतीलाल नवलखे तथा वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप चौधरी और उपाध्यक्ष राजेश काशीकर मौजूद थे।
आयोजन कर्ता टीम के प्रमुख शिरीश भावसार, रूपेश काशीकर, जयेश धारे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह बुरहानपुर भावसार समाज का पहला युवक युवती परिचय सम्मेलन है। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के दूरस्थ शहरों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। लगभग 43 शहरों से पधारे विवाह योग्य पुत्र, पुत्री के साथ उनके अभिभावक भी आयोजन के साक्षी बने। मध्य प्रदेश के महानगर भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ-साथ होशंगाबाद, बरेली, हरदा, इटारसी, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, अंजड़, बड़वानी, कुक्षी, सुसारी, खरगोन के अतिरिक्त महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद, जलगांव, भुसावल और रावेर सहित कई शहरों के समाजजन ने कार्यक्रम में शिरकत की।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मंजू भागवत ने कहा कि मैं विगत 25 वर्षों से समाज के युवक युवतियों के संबंध जोड़ने की दिशा में नि:शुल्क सेवा दे रही हूं। लेकिन बुरहानपुर जैसा अनुशासित और इतना व्यवस्थित आयोजन देखकर बहुत अभिभूत हूं। आपने आयोजक वर्ग की खूब सराहना की।
विशेष अतिथि मध्य प्रदेश राज्य बुनकर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयंतीलाल नवलखे का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। भावसार क्षत्रीय महासभा की खेल कला और संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष देवताले ने इस अवसर पर धारणी की मंजू भागवत को अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल करते हुए कार्यक्रम के दौरान ही सह सचिव पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने बहुत ही तरीके से अपना परिचय दिया और वह कैसा अपना जीवन साथी चाहते हैं, इस विषय पर भी बेबाकी से बात की। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सुनील पवार, सुनील मांडवगड़े, अनिल पवार, प्रमोद चौधरी, अरुण राजपूत, नयन भावसार, अरुण सूर्यवंशी, राजेंद्र पवार, देवेंद्र मालवी, रितेश संत, योगेश आशावले एवं वार्ड पार्षद अमित नवलखे के साथ-साथ महिला मंडल अध्यक्ष अलका जाधव, संगीता देवताले, बबीता काशिकार, प्रतिभा नवलखे, मीनाक्षी मोरे, दीपिका वाकडे एवं युवा परिषद के अध्यक्ष मोनू काशीकर, निखिल खारवे की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम में 209 युवक युवती ने शिरकत की। देर शाम तक चले कार्यक्रम में 1200 से अधिक महिला पुरुष उपस्थित हुए। अंत में मां हिंगलाज की आरती और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img