-
मराठा सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन-काफी समय से मांग कर रहे किसान
बुरहानपुर। सोमवार को मराठा सेवा संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर केला फसल पर बीमा लागू करने की मांग की गई है ताकि केले के उचित दाम भी मिल सकें। मराठा सेवा संघ कृषि परिषद की ओर से कहा गया कि पहले भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम केला फसल पर बीमा लागू किए जाने के लिए दिया गया था। इसे लेकर अब तक कोई निर्णय सरकार ने नहीं लिया है। इसलिए एक बार फिर मांग की जा रही है कि केला फसल पर बीमा का लाभ दिलाया जाए।
संघ की ओर ज्ञापन में कहा गया कि किसान की केला फसल का जो भाव मंडी बोर्ड पर लगता है वह भाव व्यापारी खेत में जाकर नहीं देता। उससे कम में मांगता है। मजबूरी में किसान को कम भाव में माल देना पड़ता है। यह भी जांच का विषय है। शासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद में केला फसल को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। केला फसल जिले के किसानों की रीढ़ की हड्डी है। यदि किसान को उचित दाम नहीं मिलता तो वह सालभर इस फसल को लगाने में बिजवाई, मटेरियल, खाद में ही बर्बाद हो जाता है। इसलिए केला फसल का उचित दाम और बीमा का लाभ दिया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल महाजन, प्रदेशाध्यक्ष कृषि परिषद दिनेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री मुकेश महाजन, प्रमोद महाजन, धीरज महाजन, प्रवीण पाटिल, दिनेश पाटिल, विजय सपकाले, मिनाक्षी महाजन आदि मौजूद थे।