21.2 C
Burhānpur
Wednesday, November 13, 2024
21.2 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर में पौधारोपण हेतु पहली बार 515 एकड़ का होगा विशेष प्रोजेक्ट...
Burhānpur
few clouds
21.2 ° C
21.2 °
21.2 °
52 %
2.4kmh
17 %
Tue
21 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °
Sat
32 °
spot_img

बुरहानपुर में पौधारोपण हेतु पहली बार 515 एकड़ का होगा विशेष प्रोजेक्ट स्वीकृत-अर्चना चिटनिस

  • प्रोजेक्ट पर लगभग 14 करोड़ रूपए की राशि होगी व्यय

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अर्चना चिटनिस के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप अतिशीघ्र संस्कार वन अभियान अंतर्गत ग्राम बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत एवं आसपास का क्षेत्र हरियाली से लहराएगा। श्रीमती चिटनिस की पहल पर वन विभाग द्वारा कंपंसेटरी अफॉरेस्टेशन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी (कैम्पा) फंड के जरिए 515.79 एकड़ में वृहद पौधारोपण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 14 करोड़ रूपए की राशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आसपास के ग्रामीणों, ग्राम पंचायतों और समाज को जोड़कर वनीकरण का अनूठा उदाहरण देश-प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस साल मानसून में कैंपा के जरिए विशेष लक्ष्य तय कर पौधारोपण किया जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि वर्ष 2017-18 से इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति हेतु प्रयासरत हूं। ग्राम बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत एवं आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा। लगभग 208.78 हेक्टेयर अर्थात् 515.79 एकड़ में पौधारोपण करने हेतु प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। वर्तमान में पहले चरण का 256 एकड़ में पौधारोपण हेतु 6.50 करोड़ रूपए का प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृति हेतु भोपाल प्रस्तुत कर दिया गया है। आगामी कुछ ही दिनों में शेष 110 हेक्टेयर का प्रोजेक्ट स्वीकृति हेतु विभाग भेजने की तैयारी में है। आसपास के सभी ग्राम वासियों एवं विशेषकर ग्राम भावसा के ग्रामवासियों से आव्हान किया कि इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने का काम हम इस प्रकार करेंगे मानो हम धरती मां का पूजन कर रहे है। मूलं ब्रह्मा त्वचा विष्णु, शाखा रूद्र महेश्वर, पत्रे-पत्रे तु देवानां वृक्षराज नमोस्तुते।।
भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत किया जाएगा वैकल्पिक वृक्षारोपण
विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जिले के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 55 प्रतिशत वनक्षेत्र है। इसका 50 प्रतिशत से अधिक वनक्षेत्र बिगड़ा वन है। सघन व अतिसघन वन लगभग 10 से 15 प्रतिशत ही है। इसके साथ जिले में कई सिंचाई, विद्युत एंव सड़क परियोजना में वनभूमि का उपयोग हुआ है। मुख्यतः भावसा परियोजना में 276 हेक्टेयर वनभूमि डूबी है। इस योजना में वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु राजस्व भूमि वन विभाग को हस्तांतरित की गई है। इस योजनांतर्गत क्षतिपूर्ति वनीकरण के प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। वैकल्पिक वृक्षारोपण के लिए प्रोजेक्ट अंतर्गत राशि भी स्वीकृत है। इस कार्य में लगभग 6 वर्ष का विलम्ब हो चुका है।
धरती को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य नहीं एक जरूरत
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि शिव पर्वत पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम बंभाड़ा तालाब का क्रैचमेंट एरिया विकसित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य नहीं अपितु एक जरूरत भी हो गई है। पानी की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के लिए बांधों की मांग आती है। शासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रयास से छोटे-बड़े बांध-तालाब बने है। बांध, तालाब एवं बैराज में पानी तभी तक ही रहेेगा जब तक नदी-नालों पानी होगा और नदी-नालों में पानी वृक्षों से भरे जंगल ही भरते है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बंभाड़ा तालाब वर्ष 2006 से बना है। आसपास सूखी पहाडि़यों के कारण भरता ही नहीं है। इस वृहद वृक्षारोपण से यह बंभाड़ा के तालाब को युगो तक भरे रखने का एक प्राकृतिक और वैज्ञानिक अभियान है। आने वाले समय में इन पहाड़ियों से लगी अन्य पहाडि़यों को वृक्षारोपण के प्रोजेक्ट बनाकर शामिल करने की योजना युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि तालाबों-पेड़ों का बड़ा अटूट ही साथ है। पेड़ कटे हैं तो तालाब सूखकर पट गया और यदि पहले तालाब नष्ट हुआ है तो पेड़ भी ज्यादा टिक नहीं पाए हैं।
समाज की सहभागिता व प्रशासन के साथ अर्चना चिटनिस कर रही है वृक्षारोपण
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले में संस्कार वन अभियान के माध्यम से हम गत 12 वर्षों से समाज की सहभागिता व प्रशासन के साथ मिलकर वृक्षारोपण करते आए है। ज्ञात हो कि श्रीमती चिटनिस द्वारा लंबे समय से प्रयासरत है कि एक बड़े लैंड स्कैप पर थीम के साथ वृक्षारोपण किया जाए। विगत दिनों वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की थी। साथ ही वन विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उक्त प्रस्ताव शासन को स्वीकृति हेतु भेजने का आग्रह किया था।
लगातार आयोजित होता रहा है वन संस्कार अभियान
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वन संस्कार अभियान हमारे द्वारा लगातार आयोजित किया जाता रहा है। वर्ष 2008 में ग्राम झांझर में विशाल पौधारोपण किया गया था। जहां आज पौधे वृक्ष का रूप धारण कर चुके है। यहां बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनाया गया, जिसमें नागरिकों द्वारा ट्रेकिंग करते हुए झांझर से नेपानगर मार्ग तक अपने लगाए हुए वनों के बीच से भ्रमण किया गया। इसी प्रकार धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरीदेवी मंदिर परिसर की पहाड़ी पर आज करीब 8 हजार वृक्ष लहरा रहे हैं। इसी प्रकार शनवारा से लालबाग तक रेलवे फीडर मार्ग के मध्य, कुंडी भंडारा स्थित सतपुड़ा के पर्वत तथा मां रेणुका माता मार्ग से कलेक्टर कार्यालय तक समेत अनेकों ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों, कॉलोनियों के बगीचों सहित विभिन्न स्थानों पर वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जाता रहा है।
अर्चना चिटनिस के साथ डीएफओ-अधिकारियों ने किया निरीक्षण
श्रीमती चिटनिस के साथ जिला वन मंडलाधिकारी विजयसिंह, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने शिव पर्वत पर पौधारोपण कर 515.79 एकड़ में होने वाले पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शांताराम चौधरी, ईश्वर महाजन, प्रमोद सागर, स्वर्णसिंह बर्ने, धनराज महाजन, सुनिल बारी, दिनकर महाजन, किरण पाटिल, श्रावण चौधरी, मनोहर महाजन, गफ्फार मंसूरी, सागर पाटिल, गोपाल बारी, अशोक भाई, कन्हैया महाजन, गणेश महाजन एवं जयेश राउत सहित अन्य जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img