-
जेसीबी से खोद दी गई खंतियां, अफसर बोले आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बुरहानपुर। वन विभाग की टीम ने एक बार फिर वन क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया है। इस बार करीब 20 हेक्टेयर वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराकर वहां खंतियां खुदवा दी गई ताकि आगे यहां अतिक्रमण न हो पाए। बुरहानपुर वन मंडल के तहत कक्ष क्रमांक 5 में अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। जेसीबी से अतिक्रमणरोधी खंतियां खोदी गई और नव अंकुरित फसल को नष्ट कर वहां बीज बुआई की गई।
आगे भी जारी रहेगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया सूचना मिली थी कि भोलाना वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल लगाई है। रेंजर लक्ष्य सोलंकी अीम के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आगे अतिक्रमण न हो इसलिए यहां जेसीबी से खंती खुदवाई गई। डिप्टी रेंजर योगेश सावकारे, बीट गार्ड उमेश गावड़ सहित टीम मौजूद रही।