-
ग्राम बंभाड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे
बुरहानपुर ।महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल 20 जनवरी को बुरहानपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रेणुका कृषि उपज मंडी स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। जिसके बाद महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर ग्राम बंभाड़ा में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपरान्ह 3 बजकर 55 मिनट पर रेणुका कृषि उपज मंडी बुरहानपुर स्थित हेलीपेड से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे कार्य-दायित्व
महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल 20 जनवरी, 2024 को अपने भ्रमण के दौरान ग्राम बंभाड़ा में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में सहभागिता करेंगे। कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे, एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीएम पल्लवी पुराणिक एवं पीडब्यूडी पदमरेखा श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सौंपे गये कार्यों को बेहतर रूप से संपादित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। उन्होंने संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पल्लवी पुराणिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं सर्किट हाउस के लिए डिप्टी कलेक्टर सरोज सिंह परिहार एवं हेलीपेड स्थल के लिए डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगणों की ड्युटी लगाई है।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने आयुक्त नगर पालिक निगम को निर्देशित किया है कि, कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल पर फायर बिग्रेड मय अमले को चालू स्थिति में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
———————————————–