39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर मेले का भव्य शुभारंभ
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर मेले का भव्य शुभारंभ

बुरहानपुर। ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, वरिष्ठ सामजसेवी माधोबिहारी अग्रवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिलीप भाई श्रॉफ, उपेन्द्र सिंह कीर, गुरूमित कीर, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सलुजा, वरिष्ठ नेता अजय सिंह रघुवंशी, समाजसेवी महेश जोशी, डॉ जयश्री गर्ग, रजनी गट्टानी, डॉ जयपाल, मनोज भाई लोनी, पूर्वेश साड़ीवाला, राजधर बिल्लोरे, रविकांत भूटे, खत्री जी, दीपक सलुजा, मंगला दीदी ,लता दीदी के आतिथ्य में मेले का शुभारंभ संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा शिव महिमा एवं शिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मेले की सफलता के लिए शुभकामनाए देते हए समाज में आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभान्वित होने का जनमानसे आग्रह किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्धघाटन किया गया।

इस अवसर पर पानीपत से ब्रह्माकुमार राकेश भाई एवं कुमारी आराध्या (बुरहानपुर) ने शिव आराधना कर मनोरम नृत्यों की प्रस्तुत दी गयी। मेले का मुख्य आकर्षण हिम आच्दित 30 फीट ऊंची एवं 100 फीट लंबी पर्वत माला भगवान भोलेनाथ की जटाओं से प्रवाहित मां गंगा की पावन धारा मानसरोवर में विचरण करते हंस, इसी प्रकार अनेक स्वर्ग की झॉकी, सजीव प्रतिमाए एवं चित्रों ने अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन स्वाती दीदी ने किया। यह मेला 4 मार्च से 9 मार्च तक निरतंर शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे संचालित होगा यह जानकारी मंगला दीदी द्वारा दी गई।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img