-
पठानकोट एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से गेट पर लटक गया था यात्री
बुरहानपुर। जीआरपी जवान की सतर्कता से बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक हादसा टल गया और यात्री की जान बच गई। मामला मंगलवार दोपहर पठानकोट एक्सप्रेस का है, लेकिन यह दूसरे दिन सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है जिसमें एक जीआरपी जवान ट्रेन के गेट पर लटककर खिसटते हुए यात्री को बचाने में जुटा रहा। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है।
दरअसल मंगलवार दोपहर 11058 पठानकोट एक्सप्रेस बुरहानपुर से नासिक की ओर जा रही थी। यह ट्रेन बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर महज 2 मिनट के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकती है। इस दौरान देवलाली नासिक के रहने वाले एक बुजुर्ग यात्री फखरूद्दीन सैया कुछ सामग्री खरीदने उतरे थे, लेकिन 2 मिनट होते ही ट्रेन चलने लगी, हड़बड़ी में यात्री ने दौड़ लगाई लेकिन गेट पर पैर स्लीप होने से लटक गए, तभी वहां मौजूद जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी ने दौड़ लगा दी औ यात्री को दो प्रयास के बाद खींचकर ट्रेन से प्लेटफार्म की ओर किया। जीआरपी जवान की इस सतर्कता यात्री की जान बच सकी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
बाद में कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया
जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी ने बताया कल ड्यूटी प्लेटफार्म थी। एक ट्रेन आई पठानकोट इस दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। वह चलती गाड़ी के बची में हा गया। उन्हें खींचकर बाहर निकाला गया। उन्हें रोककर बाद में कुशीनगर से देवलाली नासिक रवाना किया गया।