28.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
28.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरहाईवे के मरम्मत का कार्य हुआ प्रारंभ, जनता ने माना सांसद ज्ञानेश्वर...
Burhānpur
clear sky
28.6 ° C
28.6 °
28.6 °
28 %
1.7kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
43 °
spot_img

हाईवे के मरम्मत का कार्य हुआ प्रारंभ, जनता ने माना सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का आभार

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियरों व प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, एमआईसी चेयरमेंन व पार्षद भारत इंगले, महेंद्र इंगले ने इंदौर इच्छापुर हाईवे के तहत बुरहानपुर से निम्बोला मार्ग का निरीक्षण कर इंजीनियरो को मरम्मत करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद हाईवे के मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है की हाईवे पर शहरी क्षेत्र में बारिश के कारण हुए गड्ढों से आमजन सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों को परेशानी हो रही थी ।
गजेन्द्र पाटील ने बताया कि बारिश से हाईवे पर गड्‌ढे हो गए थे, मार्ग पर आवागमन में आमजनमानस को असुविधा व हादसे न हो, इसलिए गड्‌ढों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर रितुल श्रीवास्तव तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह सिंगर के साथ हाईवे का निरीक्षण कर उन स्पॉटो को बताया था जहां मरम्मत की आवश्यकता है। बड़े गड्‌ढों में ठोस मरम्मत करने हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा निर्देश दिए गए थे। हाईवे पर मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने पर व्यापारियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे अब इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे 753-एल का हिस्सा बन गया है। डेढ़ साल पहले यह एनएचएआई के अधीन हो गया था। अब इसके सुधार का काम शुरू हो गया है, लेकिन पहले चरण में खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग के पास तक ही नया रोड बनेगा। मेंटेनेंस बोरगांव बुजुर्ग से इच्छापुर तक 58.60 किमी के हिस्से में ही होगा। इंदौर से बोरगांव बुजुर्ग तक रोड बनाने का काम अभी चल रहा है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img