शाहपुर। नगर परिषद शाहपुर में एक दिन पहले अवैध मांस, मटन की दुकानों पर हथौड़ा चला था तो वहीं दूसरे दिन सोमवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। सोमवार को दलबल के साथ अतिक्रमण हटाया गया। नगर परिषद शाहपुर सीएमओ जेपी गुहा, शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि करीब 20 साल बाद इस तरह की कार्रवाई शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में हुई है। जिसमें छोटी होटल, पान की गुमठियों सहित छोटे, बड़े लगभग 50 अतिक्रमण तोड़े गए। इससे पहले नगर परिषद शाहपुर द्वारा नोटिस थमाए गए थे। जिसमें कहा गया था कि व्यवस्था से दुकानों को हटा लें नहीं तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई पर पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे जिनको भी चिन्हित किया गया था उन पर आज कार्रवाई की जा रही है। पास ही बड़ा अस्पताल होकर एंबुलेंस निकालने के लिए भी जगह नहीं रहती थी। इसे समस्या को देखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद सीएमओ जेपी गुहा ने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।
वर्जन
नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई पर पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। जिनको भी चिन्हित किया गया था उन पर आज कार्रवाई की गई है। पास ही बड़ा अस्पताल है, एंबुलेंस निकालने के लिए भी जगह नहीं रहती थी। सभी की समस्या को देखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। आज एवं कल भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
– अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी शाहपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण की वजह से जाम की बड़ी जटिल समस्या होकर इस समस्या के निराकरण हेतु स्वच्छता एवं सौंदर्यता को बढ़ावा देने के लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इन व्यवसाईयों को नई दुकान बनाकर देने का कोई आदेश नहीं आया है।
– जेपी गुहा, सीएमओ नगर परिषद शाहपुर