- शहर कांग्रेस अध्यक्ष बोले, विधानसभा में जो कुछ हुआ वह लोकसभा में न हो इस बात का कार्यकर्ता रखें ध्यान
बुरहानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार स्थानीय राजस्थानी भवन में कांग्रेस की जिला बैठक हुई जिसमें जिला प्रभारी और पूर्व विधायक कैलाश कुंडल शामिल हुए। खास बात यह रही कि लोकसभा चुनाव के लिए हुई बैठक में कहीं न कहीं नेता, कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव की हार का दर्द छिपा रहा है। इस दौरान जिला प्रभारी कैलाश कुंडल ने खुलकर कहा कि टिकट किसी को भी मिले हमें एकजुटता से पार्टी का काम करना है यह बात ध्यान रखना होगी।
इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने भी कार्यकर्ता से कहा कि विधानसभा में जो कुछ हुआ वह लोकसभा चुनाव में न दोहराया जाए इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा।
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं से चर्चा कर चुनाव को लेकर उनसे सुझाव मांगे गए। बैठक में बुरहानपुर जिले के प्रभारी और पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उनके सुझाव सुने और चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति से भी संगठन को अवगत कराया।
पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ें कार्यकर्ता
प्रभारी कैलाश कुंडल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे जोश के साथ कांग्रेस के लिए काम करें। कांग्रेस की देश के युवा किसान महिला और आमजन की सहभागिता को लेकर कांग्रेस की गारंटी जन जन तक पहुंचाएं। जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कार्यकर्ताओं से कहा. कांग्रेस की गारंटियों का देश की हकीकत से वास्ता है और वर्तमान में देश की जरूरत है। हमें कांग्रेस की यही गारंटियां लेकर जनता तक पहुंचना है। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने बताया कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद थे।
और इधर……
आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, विधानसभा चुनाव हारे शेरा भी दावेदार
लोकसभा चुनाव के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी पहले से ही सूची जारी कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस की दूसरी सूची मंगलवार को जारी हो सकती है। खंडवा संसदीय सीट से अरूण यादव के अलावा हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया भी दावेदार हैं।
बताया जा रहा है कि अगर अरूण यादव को खंडवा संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ाया गया तो हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे पूर्व निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया खंडवा संसदीय सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। पिछले दिनों कांग्रेस की सीईसी की बैठक में अरूण यादव और ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के नाम पर चर्चा हुई थी। विधानसभा चुनाव मेें पूर्व निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस में खुलकर गुटबाजी भी सामने आई थी। निष्ठावान कांग्रेस का गठन कर लिया गया था। संगठन एकजुट नहीं होने और निष्ठावान कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी उतारे जाने के कारण कांग्रेस हार गई थी। अब फिर ठाकुर सुुरेंद्र सिंह का नाम लोकसभा की उम्मीदवारी के लिए चल रहा है।
……