बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में हमारे बुरहानपुर के रेल्वे स्टेशन के कायाकल्प को हमने अपनी आँखों से देखा है। हम साक्षी है कि विकसित भारत में हमारे बुरहानपुर में भी रेल सुविधाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है और आज एक साथ देशभर में इतनी सारी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वास्तव हमारे विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होने का प्रतीक हैं।
यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित बिरोदा एवं पातोंडा के लिए निर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण अवसर पर कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज का दिन रेलवे के विकास और विस्तार की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन है। बुरहानपुर वासियों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का हार्दिक आभार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ की 2 हजार से अधिक रेल परियोजनाओं व 19 हजार करोड़ से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का (वर्चुअली) शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसी तारतम्य में बुरहानपुर रेलवे स्टेशन अंतर्गत बिरोदा एवं पातोंडा के 2 रेलवे अंडर ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, महापौर माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, पूर्व महापौर अतुल पटेल, दिलीप श्रॉफ, योगेश महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, दीपक महाजन, मनोज महाजन, रूपेश लिहनकर, बाबु पाटिल, आदित्य प्रजापति, देवानंद पाटिल, महेन्द्र इंगले, रामदास पाटिल, विवेक श्रीमाली, आरएस छोले, एसके श्रीवास्तव, आकाश ठाकुर, सीके बिसेन, आशीष वर्मा आदि ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुनकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अवसर पर पातोंडा शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
अमुल्ला कला में भी हुआ समारोह
इसी तरह चांदनी अंडरपास और अमुल्ला कला अंडरपास का भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअली शिलान्यास किया। इस दौरान अमुल्ला में समारोह आयोजित हुआ। स्कूली विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। पूर्व जनपद अध्यक्ष रामसिंह पालवी, रेलवे एडीईएन प्रवीण कुमार, सीओएस लक्ष्मीशंकर बौरासी, प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार आदि मौजूद थे।