-
सभी मतदाताओ को तीन दिन चलेगा विशेष ऑफर
बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के व्यापारी भी आगे आए हैं। बाजार में 13 से 15 मई तक विशेष डिस्काउंट ऑफर चलाया जाएगा। अंगुली पर मतदान का निशान दिखाने वाले ग्राहकों के लिए यह डिस्काउंट रहेगा। स्वीप प्रभारी सृष्टि देशमुख, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर निगम अफसरों ने मतदाताओं को विशेष डिस्काउंट दिलाने के लिए व्यापारियों से चर्चा की। उपायुक्त शैलेष गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम की पहल पर शहर के व्यापारियों ने भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर देने की घोषणा की है। सराफा एसोसिएशन के सभी सराफा व्यापारी स्वयं मतदान करने के साथ अपने स्टाफ और परिवार से भी मतदान कराएंगे। दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी मतदान की स्याही दिखाने पर 5 से 10 फीसदी की छुट का लाभ दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने अंगुली पर मतदान करने का निशान दिखाने पर खरीददारी के बाद ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट मिलेगा। अगर परिवार के लोग रेस्टोरेंट में जाएंगे तो मतदान की स्याही दिखाने पर रेस्टोरेंट संचालक भी डिस्काउंट देंगे। निगम द्वारा सभी व्यापारियों एवं एसोसिएशन के साथ बैठक कर मतदान के प्रति जागरुक किया गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है की ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।