30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजिलेभर में दूसरे दिन भी चला जांच अभियान-अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण जब्त,...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

जिलेभर में दूसरे दिन भी चला जांच अभियान-अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण जब्त, अफसरों ने गैंस एजेंसियों का भी किया निरीक्षण 

  • नेपानगर में टीआई ने तहसीलदार, खाद्य अफसरों के साथ किया गैस गोदामों का निरीक्षण

बुरहानपुर।जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को भी जिलेभर में अभियान चला। नेपानगर में भी टीआई दिलीप देवड़ा ने तहसीलदार और खाद्य अफसरों के साथ हैदरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में गैस गोदामों का निरीक्षण किया।
चेकिंग अभियान के तहत राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गैस एजेंसियों की जांच की गई। टीम ने ग्राम बिरोदा में इण्डेन ग्रामीण वितरक केंद्र, पवार भारत गैस इच्छापुर, सत्यम गैस शाहपुर, कृष्णा दिव्यहंस एचपी गैस ग्रामीण धुलकोट, दवाटिया इण्डेन ग्रामीण वितरक दवाटिया और प्रखर इण्डेन ग्रामीण वितरक हैदरपुर एजेंसियों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने बताया सभी एजेंसियों पर सुरक्षा के इंतेजाम पाए गए। अफसरों ने संचालकों को और अधिक पुख्ता इंतेजाम करने की हिदायत दी।
3 गैस टंकी भरने वाले नोजल, रिफिलिंग सामग्री जब्त
संयुक्त दल ने सुतार चाल रूईकर वार्ड विठ्ठल मंदिर के पास सुरेश गुप्ता बच्चु गुप्ता के यहां से 3 टंकी गैस भरने वाले 2 नोजल, पाइप अवैध रिफिलिंग की सामग्री जब्त की। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर गैस गोडाउन, गैस रिफिलिंग चेकिंग अभियान के तहत अफसरों द्वारा जांच की जा रही है। संयुक्त दल ने असीरगढ़, निंबोला सहित विभिन्न क्षेत्रों में बसों के दस्तावेज चेक किए गए। वाहन चालकों को आवश्यक समझाईश भी दी गई।
नेपानगर मे भी हुई जांच
नेपानगर में टीआई दिलीप देवड़ा शुक्रवार सुबह तहलसीदार, खाद्य अफसरों के साथ ग्राम हैदरपुर पहुंचे। यहां एक रसोई गैस गोदाम की जांच की गई। साथ ही रिकार्ड भी चेक किए गए। जिन वाहनों से रसोई गैस टंकियां ले जाई जाती है उनकी भी जांच की गई। यहां कोई कमियां नहीं मिली, लेकिन वितरक को सतर्कता बरतने की ताकीद की गई।
…..

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img