-
ईएनटी और आई जांच के लिए खंडवा रैफर किए गए कुछ मामले
-
16 शिक्षकों की नियुक्ति जांच के दायरे में आने पर एक ने ज्वाइन नहीं किया
बुरहानपुर। जनजातीय विभाग की स्कूलों में कुछ माह पहले निःशक्त शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। सबसे अधिक नियुक्तियां नेपानगर क्षेत्र की जनजातीय स्कूलों में हुई थी, लेकिन करीब 16 शिक्षकों की नियुक्ति शंका के दायरे में आ गई थी, लेकिन एक शिक्षक ने आज तक ज्वाइनिंग नहीं दी। ऐसे में 15 शिक्षकों की जांच शंका के दायरे में आई। विभागीय अफसरों के संज्ञान में आने पर इसकी जांच के आदेश हुए। तब जनजातीय विभाग बुरहानपुर ने सीएचएचओ बुरहानपुर को पत्र लिखा। सीएमएचओ की ओर से 10 अक्टूबर की तारीख तय कर मेडिकल बोर्ड के सामने परीक्षण कराने को कहा, लेकिन यहाँ 15 में से केवल 12 निःशक्त शिक्षक ही पहुंचे। दो की जांच में सारे दस्तावेज और निःशक्तता पूर्ण पाई गई है जबकि कुछ की जांच अब खंडवा में होगी।
दरअसल मेडिकल बोर्ड की ओर से दस्तावेज और शारीरिक जांच के बाद कुछ शिक्षकों का चयन कर ईएनटी और आई टेस्ट के लिए उन्हें खंडवा रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वहां करीब 15 दिन के भीतर यह जांच होगी और इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि जो विकलांगता दर्शाकर नौकरी हासिल की गई है वह सही है या नहीं।
छह महीने से भी अधिक समय से चल रही जांच
खास बात यह है कि निःशक्त शिक्षकों की इस जांच का मामला करीब छह माह से भी अधिक समय से चल रहा है। इसे लेकर जनजातीय विभाग के अफसरों ने पूर्व में भी गंभीरता नहीं बरती। एक शिक्षक ने तो यहां ज्वाइनिंग ही नहीं दी है जबकि 15 नौकरी कर रहे हैं। इसमें भी से 12 ही शिक्षक मेडिकल बोर्ड के समक्ष पहुंचे।
जनजातीय विभाग विभाग ने जारी किया था पत्र
6 अक्टूबर को जनजातीय विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि सभी शिक्षकों को 10 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड के सामने जिला अस्पताल में उपस्थिति देकर अपने दस्तावेज दिखाने हैं, लेकिन यहां 12 ही शिक्षक पहुंचे।
इन संस्थाओं में सेवाएं दे रहे शिक्षक
पीएस लाल बलड़ी संकुल डोईफोड़िया, पीएस नेपानगर नंबर 3 संकुल नेपानगर, पीएस तेंदुफालिया संकुल अंबाड़ा, पीएस गोलखेड़ा संकुल नावरा, पीएस मांडवा, बाकड़ी संकुल भातखेड़ा, पीएस तुकईथड़ संकुल तुकईथड़़, पीएस पांगरी संकुल खकनार, ईजीएस लाल पड़ावा संकुल अंबाड़ा और हायर सेकंडरी स्कूल भातखेड़ा संकुल भातखेड़ा शामिल है।
वर्जन-
सत्यापन के बाद पता चलेगा किनकी नियुक्ति सही
-15 में से 12 निःशक्त शिक्षक मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए। कुछ की ईएनटी और कुछ की आंखों की जांच के लिए खंडवा ईएनटी, आई डिपार्टमेंट में रेफर किया गया है। सत्यापन होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोगों का सत्यापन सही है।
-बद्री प्रसाद मोहाले, निःशक्त शाखा प्रभारी बुरहानपुर