-
शहर में जल जमाव की स्थिति बनी
बुरहानपुर। शहर में शनिवार दोपहर 3 बजे से पौने चार बजे तक जोरदार बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा, आंधी भी चली। हवा, आंधी के कारण शहरी क्षेत्र में कुछ जगह टीनशेड उड़ गए। खैरख्वानी क्षेत्र में पेड़ गिरने से एक बाइक उसके नीचे दब गई जबकि एक मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं कई क्षेत्रों में भी पेड़ गिरे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी तेज बारिश के दौरान हवा, आंधी चलने और मकानों के टीनशेड उड़ने की जानकारी सामने आई है।
शहर के खैरख्वानी क्षेत्र में कईं मकानों के टीनशेड उड़े हैं। वहीं बारिश के कारण पौन घंटे में कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति भी बन गई। नगर में बारिश के दौरान जल जमाव की स्थिति न बने इसे लेकर नगर निगम ने हाल ही में इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित चार पुलियाओं का निर्माण कराया था, लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही जल जमाव की स्थिति नगर में देखने को मिली।
गुरूवार को आए तूफान के बाद वन विभाग ने कराया सर्वे
गुरुवार को वन ग्राम खामला और आसपास के क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने से वन ग्राम खामला में कई जगह कच्चे पक्के मकानों के टीन शेड उड़ने व मकानों की दीवारें गिरने के कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ था। इस घटना को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को वन विभाग की टीम द्वारा वन ग्राम खामला में पहुंचकर 16 मकानों का घर घर जा कर सर्वे करके नुकसानी का पंचनामा बनाया गया इस संबंध में कार्य वाहक वन पाल रितेश यादव ने बताया वन ग्राम खामला में सुबह 7 बजे पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए 16 मकानों का सर्वे कर पंचनामा बनाया गया क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सर्वे की रिर्पोट राजस्व विभाग को दी जाएगी जिसमें संबंधित अधिकारी रिपोर्ट की जांच करेंगे। साथ ही आंधी तूफान व बारिश के कारण क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाइन के तार टूटने के कारण ग्राम खामला और बलडी में रात भर बिजली बंद रही जिससे ग्रामीणों को मजबूरीवश अंधेरे में रात बितानी पड़ी जिससे ग्रामीण परेशान हुए। दूसरे दिन शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने जंगल में फॉल्ट ढूंढकर केबल वायर का सुधार किया। दोपहर बाद दो गांवों में बिजली सप्लाई शुरु हुआ जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जिलेभर में सुबह से बदला हुआ है मौसम का मिजाज
जिलेभर में शनिवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दोपहर 3 बजे से शहर में झमाझम बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चली। करीब पौन घंटे बारिश हुई। इससे आमजन ने राहत की सांस ली है। अब तक मौसम काफी गर्म होने से लोग एसी, कूलर का सहारा ले रहे थे, लेकिन दोपहर 3 बजे से मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश हुई। इधर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कईं जगह गरज के साथ बिजली भी चमक रही है। गौरतलब है कि पिछले करीब पांच छह दिन से तापमान में धीरे धीरे गिरावट आ रही है। पहले जहां तापमान 40 डिग्री से उपर ही चल रहा था तो वहीं पिछले करीब एक सप्ताह से एक एक डिग्री तापमान कम हो रहा है। दे दिन से तापमान कम हुआ है। दो दिन पहले जहां 37 डिग्री था तो वहीं एक दिन पहले यह 36 पर आया। अब 35 डिग्री के आसपास है। धीरे धीरे मौसम में नमी आने के कारण आमजन ने राहत महसूस की।