-
सालों से कुछ लोग बीड़ी मजदूरों के क्वाटर्स पर थे काबिज
बुरहानपुर। ग्राम बहादरपुर में हाल ही में जिला जेल प्रस्तावित हुई है। जहां जेल बनना है वहां बीड़ी मजदूरों के लिए सालों पहले 18 क्वाटर्स बनाए गए थे, लेकिन इसमें कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे तहसीलदार रामलाल पगारे ने पुलिस बल की मौजूदगी में बहादरपुर पहुंचकर क्वार्टर खाली करवाए। तहसीलदार श्री पगारे ने बताया इससे पहले सभी को नोटिस जारी कर दिए गए थे, लेकिन क्वार्टर खाली नहीं किये जा रहे थे। हालाँकि कई क्वाटर्स जर्जर हो चुके थे। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
बीड़ी मजदूरों के लिए बने थे क्वार्टर
सालों पहले बहादरपुर में बीड़ी मजदूरों के लिए लाखों रूपए की लागत से क्वार्टर बनाए गए थे, लेकिन बाद में इसमें कुछ अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया। कुछ दिन पहले यहां निवासरत लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए थे। तब उन्होंने जन सुनवाई में पहुंचकर अफसरों से मांग की थी कि उन्हें विस्थापित किया जाए। उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा था। शुक्रवार को तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटवाया।
तहसीलदार ने खुद पकड़कर हटवाया निःशक्ल बालिका का पलंग
शुक्रवार शाम जब अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही थी तब एक मकान में एक निःशक्त बालिका पलंग पर लेटी थी। उसे पत्थर या कोई सामग्री न लगे इसलिए तहसीलदार रामलाल पगारे ने खुद कर्मचारियों के साथ पलंग पकड़ा और बालिका को एक तरफ किया। तहसीलदार ने बताया वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
….