39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजल संस्कार- जिम्मेदार नागरिक पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण में योगदान दे- चिटनिस 
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

जल संस्कार- जिम्मेदार नागरिक पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण में योगदान दे- चिटनिस 

बुरहानपुर। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में ’जल गंगा संवर्धन अभियान’ अंतर्गत आयोजित ’जल संस्कार-2024’ के तहत नगर के उद्योगपतियों, होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों एवं शासकीय व निजी ठेकेदारों, इंजीनियरों की पृथक-पृथक बैठक हुई।
बैठक में श्रीमती चिटनिस के आग्रह पर उद्योगपतियों ने अपने-अपने उद्योगों की छत का बरसाती जल भूमि में समाने बचाने की पहल को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि लगभग 60 प्रतिशत उद्योगों में रूफ रैन हार्वेस्टिंग की जा रही है। किन्तु शासकीय स्तर से तकनीकी जानकारियां मिलने पर उद्योग परिसर में शत-प्रतिशत जल रोकने और अपने कारखानों की भूमि में जल गढ़ाने की पहल में सहयोगी बनेंगे। इसी प्रकार होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों व शासकीय व निजी ठेकेदारों ने अपने कार्य स्थलों पर जल संस्कार-2024 अंतर्गत रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की दर्शनीय और प्रेरक बनाकर अपने जल स्त्रोतों की रिचार्जिंग हेतु योगदान देने की बात कही।
सामाजिक जागरूकता और समाज की सहभागिता जरुरी
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि मैं विगत 20 वर्षों से पर्यावरण, वन संस्कार और जल संवर्धन के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत् रही हूं। मेरा स्पष्ट मत है कि इन क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता और समाज की सहभागिता के बिना सरकार कुछ नहीं कर सकती। वर्ष 2008 में रक्षाबंधन दिवस धरती माता की रक्षा का संकल्प लेकर हमने जिले में झांझर वन संस्कार अभियान शुरू किया। इसके बाद सतपुड़ा पर्वत की भोलाना, लालबाग, कुंडी भंडारा के उपरी भाग में कराए गए पौधारोपण पश्चात नगरीय क्षेत्र में मां रेणुका मंदिर हो या लालबाग रेलवे स्टेशन रोड, बहादरपुर रोड सहित ग्राम धामनगांव में मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर, बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत सहित प्रतिवर्ष हरियाली और जल संवर्धन के लिए परिणामदायक सार्थक व सफल प्रयास अपने बुरहानपुर वासियों के सहयोग से ही फलीफूत हो सके है।
गिरते भू-जलस्तर को संभाले
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर और भुसावल सबसे तेजी से गिरते भू-जलस्तर वाले क्षेत्र चिन्हांकित हुए है। जिससे हम लोगों की जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ गई है कि हम इस गिरते भू-जलस्तर को संभाले और अपने बच्चों सहित समाज के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग-खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रोककर भू-जलस्तर में वृद्धि करें। श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों से कहा कि सभी आगे आकर इस पुण्य के काम में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। किसी एक स्थल को चिन्हित कर उसके पालक बनकर केवल वृक्षारोपण न करे वरन् उसकी दो वर्ष तक देखभाल करके जिम्मेदार व उत्तरदायी होने का परिचय प्रदान करें।
कलेक्टर ने रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की जानकारी ली
कलेक्टर भव्या मित्तल ने उद्योगपतियों, ठेकेदारों और होटल व्यवसायियों से उनके व्यवसाय स्थलों पर रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की जानकारी ली। जिनके कार्य स्थलों पर भूजलस्तर वृद्धि हेतु कोई उपाय नहीं किए गए है उन्हें इस वर्षाकाल दौरान अपने-अपने घरों और व्यवसायिक स्थलों की छत का पानी भूमि में उतारने के लिए प्रेरित करते हुए नगर निगम और जिला पंचायत से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, उद्योपति रवि पोद्दार, डॉ.राजेश बजाज, सुरेश लखोटिया, बलराज नावानी, सैयद फरीद, धनेन्द्र पुरोहित, मैहूल जैन, पंकज पलोड, प्रमोद जैन, इंजीनियर प्रविण चौकसे, नीतिन बर्डिया, निलेश कापडि़या, राज जैन सहित अन्य उद्योगपति, होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायियों व शासकीय व निजी ठेकेदार उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img