-
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने की कलेक्टर को शिकायत
बुरहानपुर। जिले में अब धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं है। माफियाओं द्वारा नागझिरी घाट स्थित अति प्राचीन धरोहरों, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसे लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता दिनेश सुगंधी ने कहा माफियाओं द्वारा मंदिरों को नुकसान पहुंचाकर नष्ट करने का काम किया जा रहा है। ताकि यहां से रेत परिवहन में सुगमता बनी रहे। माफियाओं द्वारा मशीनों को नदी में उतारकर नदी, नालों को छलनी किया जा रहा है। रेत का परिवहन दिन, रात धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे नदी में रहने वाले जीव, जंतुओं पर भी संककट गहराता जा रहा है। भविष्य में जल संकट की आशंका है। जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अफसरों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए।
समिति का किया जाए गठन
ज्ञापन में कहा गया कि मंदिरों के रखरखाव के लिए धर्मस्व विभाग से राशि आवंटित कर सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए साधु संतों के मार्गदर्शन में एक समिति गठित कर मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार कराया जाए। श्री सुगंधी ने कहा मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक भी ट्रेक्टर ट्राली का नागझिरी घाट से परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा।
….