बुरहानपुर। शहर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाय योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह की तैयारियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के सहयोग हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने वचुअली बैठक की। बैठक में समस्त महापौर माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जिला पंचायत सदस्य, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष साधना वीरेंद्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनाली प्रदीप पाटिल, पार्षद, जनपद पंचायत सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाय योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर चर्चा। उपस्थितजनों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।
अर्चना चिटनिस ने कहा कि आयोजन को जीरो वेस्ट सामूहिक विवाह समारोह एवं न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग करते हुए आयोजित किया जाए। वहीं नव दंपती को उपहार स्वरूप कपड़े की थैली भेंट कर जीवन पर्यन्त प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने की प्रेरणा देंगे। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शहर को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आयोजित विवाह समारोह में जीरो वेस्ट फॉर्मूले को अपनाते हुए उसे सफल बनाया जाएगा। समारोह में न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग ही किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
हितग्राही शीघ्र कराए अपना रजिस्ट्रेशन
जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम बुरहानपुर में 25 फरवरी, को विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों को 15 फरवरी, 2024 तक पात्र हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज सहित प्राप्त कर जांच/सत्यापन कार्य सामूहिक विवाह आयोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करने की बात कही। समारोह के स्थान एवं प्रसार में स्थान-स्थान पर डस्टबिन रखी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजन में भोजन भी व्यर्थ न जाए।