22 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
22 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरमेयर इन काउंसिल की बैठक- पांडुमल चौराहा से शंकर टॉकिज तक 158.52...
Burhānpur
clear sky
22 ° C
22 °
22 °
39 %
3.2kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

मेयर इन काउंसिल की बैठक- पांडुमल चौराहा से शंकर टॉकिज तक 158.52 लाख की लागत से बनेगा सीमेंट कांक्रीट रोड

  • शहर विकास के कईं कामों को मिली स्वीकृति, महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक

बुरहानपुर। शनिवार को नगर निगम एमआईसी की बैठक हुई। अध्यक्षता महापौर माधुरी अतुल पटेल ने की। बैठक में सबसे पहले पिछली बार रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा हुई। साथ ही नए कामों की सहमति भी बनी। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के तहत पांडुमल चौराहा से शंकर टॉकीज रियाज पहलवान की होटल तक, नेहरू नगर मार्ग सीमेंट कांक्रीट किए जाने का निर्णय लिया गया। यह काम 158.52 लाख की लागत से होगा जिसका निविदा प्रस्ताव पारित किया गया। निविदाकार एसकेएम रामदीन अल्ट्राटेक प्रालि इंदौर द्वारा पूर्व में रोड की गुणवत्ता खराब होने से उसका आवेदन निरस्त किया गया। वहीं लोहार मंडी से इकबाल चौक, सिंधीपुरा गेट तक सीमेंट क्रांकिट रोड निर्माण का प्रस्ताव भी पास किया गया।
आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर के प्रति योजना अनुसार निकाय में श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए निविदा जारी की गई थी जिसके लिए सेडमैप के माध्यम से कार्य कर रही संस्था के अनुभव व कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उनके कार्य के चलते हुए कम्प्यूटर सिस्टम कटनी सेडमैप को कार्य का दिया गया। सिंधी बस्ती चौराहा पर नवीन बायपास निर्माण होने से यातायात का अधिक दबाव हो गया है। यातायात में भारी वाहनों का आवागमन अधिक होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। महापौर द्वारा सिंधी बस्ती चौराहा के चारों ओर लेफ्ट टर्न बनाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए 736 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी जिसकी आयुक्त ने अनुशंसा की।
इन कामों पर भी चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित
• आकांक्षा कंस्ट्रक्शन द्वारा विधायक निधि के तहत अटल स्मारक के पास टीनशेड निर्माण कार्य किया गया था। वह कार्य पूर्ण होने से उसके एचडी की राशि की मांग स्वीकृत की गई।
• शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की रिक्त भूमि पर 95 दुकान निर्माण कार्य के लिए मेयर इन काउंसिल के प्रस्ताव में दुकान निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से अग्रिम राशि प्राप्त होने के बाद निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई जिसकी शिक्षा स्वेच्छानुदान राशि 3 करोड़ की राशि के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई है।
• मुख्यमंत्री शहरी अंधोंसंरचना विकास कार्यक्रम के तहत मरीचिका उद्यान का विकास कार्य जिसकी अनुमानित अनुमानित लागत राशि 333.91 लाख की निविदा आमंत्रण उपेंद्र चौहान बुरहानपुर की 02.86 : से अधिक एसओआर प्राप्त हुई है जिसका निविदाकार का कार्य गुणवत्ताहीन होने से कार्य की निविदा निरस्त की गई।
• कालिया कप योजना के तहत 1.0 प्रथम समूह के कार्य के लिए एसकेएम रामदीन अल्ट्रा प्राइवेट लिमिटेड को कार्यालय जारी किया उनके द्वारा सड़क क्रमांक 2 अंडा बाजार से राजघाट तक सड़क क्रमांक 5 राजपुरा पुलिस चौकी से स्वामीनारायण मंदिर से छोटी सब्जी मंडी से कड़वीसा नाला तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था निर्देश अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क का पुनर्निर्माण प्रारंभ न करने पर उनकी जमा परफॉर्मेंस गारंटी हो एचडी राजसात कर उक्त की राशि से सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
• कायाकल्प योजना के तहत 1.0 द्वितीय समूह के कार्य के लिए निर्देश अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क का पूर्ण निर्माण प्रारंभ न करने पर उनकी जमा परफॉर्मेंस गारंटी हो। एचडी राजस्थान का निर्माण करा देना पास किया गया।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन संध्या राजेश शिवहरे, भरत इंगले, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, रितेश दलाल, अनिल विस्पुते, एजाज अशरफी, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शैलेष गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जगन्नाथ पवार, शशिकांत पवित्रे, उपयंत्री गोपाल महाजन, अशोक पाटिल, निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

 

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img