-
अफसरों को ताकीद काम समय पर कराएं, नहीं तो होगी कार्रवाई
बुरहानपुर। गुरूवार को महापौर माधुरी अतुल पटेल ने नगर निगम के इंदिरा कॉलोनी स्थित स्व परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में जेएमसी कंपनी, एमपीयूडीसी के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान पिछली बैठक में विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिशा निर्देश दिए थे। कार्य की जानकारी लेने के लिए और शहर में चल रही सीवरेज योजना, जल आवर्धन योजना के कार्य की बैठक ली गई। बैठक में महापौर ने अफसरों से कहा कि सीवरेज लाइन अमृत 2.0 के तहत सीवरेज नेटवर्क, जल आवर्धन योजना के पूर्व में आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया था। शहर में सीवरेज लाइन कितनी बिछाई गई है। कितने कनेक्शन दिए गए। कितने मीटर लगाए गए हैं। कितनी सड़कों का कायाकल्प किया गया है आदि कामों की जानकारी ली गई। निगम अधिकारियों, उप यंत्रियो को बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र में झोन आवंटित किए गए थे। जिसका उद्देश्य जल आवर्धन योजना के तहत घरों के बचे हुए नल कनेक्शन, लीकेज की समस्या का समाधान करना है। अभी तक नगर निगम शहरी क्षेत्र में 13 हज़ार कनेक्शन दिए गए हैं। 34 हज़ार मीटर लगाए गए हैं। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मरीचिका गार्डन के पास शिवाजी नगर, इंदिरा कॉलोनी में निर्माण कार्य समय सीमा में जल्द पूर्ण करें।
कनेक्शन भी जल्द पूर्ण करें
महापौर माधुरी पटेल ने कहा- शहर में सीवरेज लाइन जहां जहां डैमेज है, लीकेज है उसका जल्दी सुधार करें। सुचारू रूप से पानी सप्लाई करें। जनता को परेशानी ना हो। वहां व्यवस्था सुधारे। सीवर लाइन का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा न कराने, लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
सड़क की मरम्मत भी की जाए
नगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। काम कराने वाले ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि सीवर लाइन का पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत तत्काल कराएं। मरम्मत न कराने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। महापौर माधुरी अतुल पटेल, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक झोन की समीक्षा कर अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, जेएमसी कंपनी से सुरेश कुमार डोडीयार, सतीश मिश्रा, निगम से उपयंत्री इंजीनियर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।