19.5 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
19.5 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरआधार अपडेशन में गलती- पंडित जी के आधार में लिंग कैटेगिरी में...
Burhānpur
clear sky
19.5 ° C
19.5 °
19.5 °
45 %
2.9kmh
0 %
Fri
20 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

आधार अपडेशन में गलती- पंडित जी के आधार में लिंग कैटेगिरी में मेल की जगह कर दिया फीमेल 

  • जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे तो अफसरों ने दिया आश्वासन, कहा- रिक्वेस्ट डाल दी है 20 दिन में हो जाएगा सुधार

बुरहानपुर। आधार अपडेशन में हुए गलती के कारण एक मंदिर के पुजारी को करीब डेढ़ साल से परेशान होना पड़ रहा है, हालांकि अब जनसुनवाई में शिकायत के बाद अफसरों ने आश्वासन दिया है कि 20 दिन के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।
लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित अवधेश पांडे मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे। पंडित जी ने करीब एक साल पहले हरीरपुरा में अपना आधार अपडेट कराया था। इस दौरान कैटेगिरी में पुरूष की बजाए लिंग महिला कर दिया गया। तब से वह लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे, लेकिन आधार अपडेट नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत लेकर वह मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि पोर्टल पर जानकारी दर्ज करा दी गई है। करीब 20 दिन के भीतर आधार अपडेट हो जाएगा। पोर्टल पर जानकारी दर्ज करा दी गई है। मालीवाड़ा वार्ड नंबर 22 निवासी और लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पुजारी पंडित अवधेश पांडे ने बताया करीब सालभर पहले हरीरपुरा में शिविर लगा था तब आधार अपडेट कराया था। जिसमें मेल की जगह फीमेल कर दिया। कई आधार केंद्र जाकर अपडेट कराने का प्रयास किया, लेकिन लिंग की कैटेगिरी अपडेट नहीं हुई। आधार केंद्र से कहा गया कि हमसे नहीं होगा।
बैंक से लिंक नहीं हो पा रहा आधार
अवधेश पांडे ने बताया करीब एक साल से भी अधिक समय हो गया है न ई-केवायसी हो रही है न ही आधार बैंक से लिंक हो पा रहा है। अगर आधार अपडेट नहीं हुआ तो बैंक वालों का कहना है कि अगर यह सही नहीं करवाया तो टीडीएस भी 20 प्रतिशत कटेगा। इसलिए आज जनसुनवाई में आया। शिकायत जनसुनवाई में करने पर अफसरों ने जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दी गई। इसमें करीब 20 दिन का समय लगेगा। 20 दिन में आधार अपडेट हो जाएगा।
……

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img