41.1 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
41.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरनेपानगर में सड़कों और पंचायत भवनों के लिए 118 करोड़ की स्वीकृति,...
Burhānpur
clear sky
41.1 ° C
41.1 °
41.1 °
10 %
3.8kmh
0 %
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

नेपानगर में सड़कों और पंचायत भवनों के लिए 118 करोड़ की स्वीकृति, विधायक मंजू दादू के प्रयास रंग लाए

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी विकास योजनाओं की सौगात मिली है। विधायक मंजू दादू ने लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर 118 करोड़ 85 लाख 47 हजार रुपए की विकास कार्य की स्वीकृति प्राप्त की। इस उपलब्धि के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत विभागीय मंत्रियों का आभार प्रकट किया।
प्रमुख विकास कार्य- सड़क और पुल निर्माण
स्वीकृत परियोजनाओं के तहत नेपानगर में सड़कों और पुलों का निर्माण होगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना में सुधार होगा। घाघरला-नीमसेठी पीपलोद खंडवा मार्ग 26.45 करोड़, हसनपुरा दहिनाला-मांडवा मार्ग: 26.20 करोड़, असीर चांदनी मार्ग पर पांधार नदी पर पुल निर्माण 25 करोड़, नेपानगर रेलवे स्टेशन-मांडवा हाई स्कूल मार्ग 12.48 करोड़, अम्बाडा-मानमोडिया-शंकरपुरा मार्ग 6.96 करोड़, कानापुर-भोराघाट मार्ग 6.77 करोड़, गोंदरी-डांगुर्ला मार्ग 5.69 करोड़, निम्ना-चमारटांडा मार्ग 3.92 करोड़, मांजरोद-सुसरखेड़ा मार्ग 2.29 करोड़ रु. की लागत से निर्माण किया जायेंगा।
ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु पंचायत भवनों की स्वीकृति भी दी गई है। खकनार कला भवन के लिए 46.52 लाख, पीपलपानी, बदनापुर, जामुनिया, अमूल्ला कला, ताजनपुर, रायतलाई, डवाली कला भवन के लिए 37.49 लाख प्रत्येक गाँव की सौंगात मिली।
जनता को सीधा लाभ मिलेगा- दादू
मंजू दादू ने कहा कि इन विकास कार्यों से नेपानगर की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सड़क और पुल निर्माण से गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी। पंचायत भवन ग्रामीण प्रशासन को सशक्त करेंगे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img