-
2 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद, एसपी ने किया मेले का निरीक्षण
डोईफोडिया। लोखंडिया में देश प्रदेश का ख्यात एवं जिले का सबसे बड़ा मोती माता मेला बुधवार से शुरू हुआ। पौष पूर्णिमा गुरुवार को मेले का खास दिन रहेगा। इस दिन माता का विशेष श्रृंगार और महाआरती की जाएगी। पूर्णिमा पर करीब 2 लाख भक्त माता के दर्शन करेंगे। बुधवार रात 12 बजे से पूर्णिमा शुरू होने के कारण रात से ही भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। छह दिनी मेले में करीब छह लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट, मेला समिति और प्रशासन की ओर से भी सभी तरह की तैयारियां की गई हैं। हर साल 21 एकड़ में लगने वाला मेला इस साल 22 एकड़ में लगा है। वहीं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था 12 एकड़ में की गई है। हर साल पार्किंग पांच एकड़ में ही बनाई जाती थी।
बुधवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मेले का निरीक्षण किया। पुलिस बल की तैनाती के साथ व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिया। मेले में आए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि मेला के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। इसके अलावा पुलिस सादी वर्दी में ड्यूटी पर तैनात रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोती माता मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
5 स्वास्थ्य शिविर भी लगाए, जांच और इलाज होगा
मेले में करीब 3 हजार दुकानें लगीं हैं। इनमें 200 से ज्यादा मिठाई की दुकानें भी शामिल हैं। माता को प्रसादी स्वरूप मिठाई का भोग लगाने की परंपरा है। इस साल छह दिन में भक्तों द्वारा माता को करीब ढाई हजार क्विंटल मिठाई चढ़ाने की उम्मीद है। मेले में सुरक्षा के लिहाज से बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिलों के 150 अफसर-जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। मेले में पांच स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं। इनके अलावा पानी, बिजली सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं की गई हैं। 30 स्थायी और चलित शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है। मेले में लगे 20 छोटे बड़े झूले अपनी रंगबिरंगी विद्युत सज्जा से सभी को लुभा रहे हैं।
तुलादान कर भक्त चढ़ाते हैं मन्नत की मिठाई
मेले में लगने वाली सभी 200 से ज्यादा दुकानों में 15 से 20 क्विंटल तक मिठाई बनाई जाएगी। अभी लगी 70 दुकानों में तो मिठाई बनना भी शुरू हो गई है। मंदिर ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया माता को मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है। यहां तुलादान का विशेष महत्व है। मंदिर पुजारी बाबू महाराज ने बताया बीमारी दूर करने सहित अन्य परेशानियों को लेकर भक्त यहां मन्त्रत मानते हैं। समस्या दूर होने के बाद यहां मिठाई से तुलादान कर माता रानी को मिठाई की प्रसादी चढ़ाते हैं। पांच दिन में करीब डेढ़ हजार क्विंटल मिठाई की प्रसादी माता को चढ़ाई जाती है।