बुरहानपुर। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान वह रोकड़िया हनुमान मंदिर पहुंचे और भजनों पर झूमे। यहां न्यामतपुरा, डाकवाड़ी मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सांसद का अभिनंदन किया गया।
शनिवार शाम सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रोकड़िया हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन किए। इसके बाद न्यामतपुरा, डाकवाड़ी मित्र मंडल की ओर से उनका स्वागत किया गया। भजन गायकों की भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर ंसांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व महापौर अनिल भोंसले काफी देर तक झूमते रहे। इस दौरान सांसद ने कहा पीएम मोदी हमारी सनातन संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं। कल हमने अमृतकाल का गणतंत्र दिवस मनाया। आपने मुझे आशीर्वाद देकर संसद में भेजा। हमारे प्रधानमंत्री ने किसी से भेदभाव नहीं किया। दो माह आपका आशीर्वाद हमें फिर से मिले।
भंडारे का भी आयोजन
रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में भंडारा भी आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल सहित काफी संख्या में लोग, कार्यकर्ता मौजूद थे।
……