42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
HomeबुरहानपुरMP ELECTION 2023- निजी संपत्ति पर लगे बैनर, पोस्टर निगम के सब...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

MP ELECTION 2023- निजी संपत्ति पर लगे बैनर, पोस्टर निगम के सब इंजीनियर ने निकलवाए, थाने में शिकायत, एफएसटी की टीम तहसीलदार ने बनाया पंचनामा

  • उपनगर लालबाग की मामू कॉलोनी गुलाबगंज में लगे थे निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के बैनर पोस्टर

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक सरगर्मी, आरोप प्रत्यारोप आदि का दौर तेज हो गया है। कहीं पोस्टर, बैनर हटाने की राजनीति चल रही है तो कहीं नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उपनगर लालबाग का सामने आया है।
दरअसल उपनगर लालबाग की मामू कॉलोनी में शनिवार दोपहर सरकारी संपत्ति से बैनर, पोस्टर आदि हटाए जा रहे थे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के एक समर्थक ने आरोप लगाया कि उनकी निजी संपत्ति से भी बैनर, पोस्टर हटाए गए। मामला थाने तक पहुंचा। तब एसएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर पंचनामा बनाया है।
आरोप-बैनर, पोस्टर खींचकर फाड़ दिए गए
इस दौरान मामू कॉलोनी गुलाबगंज निवासी अमीरूद्दीन रजा ने शिकायत की कि मेरे घर के बाहर लगे निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के बैनर खींचकर फाड़ दिए गए। मेरी निजी संपत्ति पर बैनर लगे थे। कुछ देर बाद पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला लालबाग थाने पहुंचे और कहा मुझे कार्यकर्ताओं का फोन आया कि कुछ लोग पोस्टर, बैनर पोस्टर निकाल रहे। पता चला निगम का सब इंजीनियर यह कर रहा है। यहां उसने स्वीकारा कि सरकारी संपत्ति से हम बैनर, पोस्टर निकाल रहे हैं इस दौरान गलती से बैनर निकाल लिया। तारवाला ने आरोप लगाए कि केवल व्यक्ति विशेष के ही झंडे बैनर निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा-एक निजी कॉलेज की गाड़ी भी पकड़ी गई, लेकिन टीम पहुंचती उससे पहले वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
यह बोले अफसर-
– मामले में लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने कहा- सरकारी संपत्ति पर बैनर पोस्टर लगे होते हैं। वही हटाए जा रहे थे। एक व्यक्ति ने आपत्ति ली तब एफएसटी टीम और तहसीलदार पहुंचे। दोनों पक्ष आ गए थे। पंचनामा बनाया गया है।
– तहसीलदार रामलाल पगारे ने कहा-एफएसटी की टीम द्वारा सरकारी संपत्ति पर लगे बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान त्रुटीवश निजी संपत्ति पर लगे बैनर निकाल लिए गए थे। थाने पर आए और पंचनामा बनाया गया। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत टीम बैनर, पोस्टर निकाल सकती है। जहां से भी शिकायत आ रही है हम पारदर्शिता से कार्रवाई कर रहे हैं।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img