22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरMP Election 2023 : कांग्रेस की नुक्कड़ सभा में फेंके पत्थर- भाषण...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

MP Election 2023 : कांग्रेस की नुक्कड़ सभा में फेंके पत्थर- भाषण दे रहे कांग्रेस नेता फरीद काजी बोले, मारना है तो मुझे मारो मैं मंच से सभी को नीचे उतार देता हूं 

  • कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के समर्थन में सोमवार रात आजाद नगर में हुई थी सभा

  • बोले बात निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने की हुई थी एआईएमआईएम की नहीं, अजय रघुवंशी को कहा बंसी भैया

बुरहानपुर। बंसी भैया को बहुत बुरा लगा। मैंने कहा था इस्तीफा सब मिलकर दे दो तो वह बुरा मान गए। बात यह हुई थी कि विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उतारा जाएगा, लेकिन एआईएमआईएम से उतार दिया। 23 पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था उसमें से 10 कांग्रेस में आ गए और कहा भैया अपने साथ गेम हो गया।
यह बात कांग्रेस नेता फरीद काजी ने सोमवार रात आजाद नगर में नदी किराना के पास आयोजित नुक्कड़ सभा में कही। साथ ही उन्होंने कहा- अभी यहां हम बैठे थे तो पत्थर आए। कुछ लोगों को लगे। मेरा हाथ जोड़कर गुजारिश है कि मुझे पत्थर मारना चाहते हैं तो मैं सबको नीचे उतार दूं। पहले अपना गुस्सा निकाल लो जितना निकालना है, लेकिन मेरी बात पूरी सुनकर जाना और संजीदगी से सुनकर जाना। गुस्से में पत्थर चला रहे हैं। मैंने अपने एक एक साथी को यह समझाया कि सोशल मीडिया पर भी किसी पर तंज मत करना।
इनका मकसद केवल सुरेंद्र सिंह को चुनाव हराना है
डॉ. फरीद काजी ने एआईएमआईएम को लेकर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका मकसद सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी को हराना है। उन्होंने कहा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में एआईएमआईएम से खड़ा कर दिया गया।
उन्होने कहा-मैंने उस समय सभी से इस्तीफे की बात कही थी। यह बात उन लोगों को बहुत बुरी लग गई जो 18 साल से नफरत का बीज बो रहे हैं। वह आज भी मैदान में खुलकर नहीं है। 22-23 पार्षद थे इस्तीफा देने वाले। जब उन्होंने देखा कि उनका भी इस्तेमाल हो गया तो बाद में यह तय किया गया कि एक नाम रखेंगे जिसे कांग्रेस टिकट देगी उसके साथ जाएगे। इसके बाद भोपाल गए, लेकिन हमारी बात नहीं हुई। पार्टी ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया। शौकत मैदान में निर्दलीय को खड़ा करने की बात हुई थी एआईएमआईएम से उम्मीदवार खड़ा करने की बात नहीं हुई थी। यही वजह है कि 23 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 10 पार्षद वापस आ गए। सभा के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक, शेख रुस्तम सहित अन्य मौजूद थे।
राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। बुरहानपुर विधानसभा में चतुष्कोणी मुकाबला है जबकि नेपानगर विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 2 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज, वार्ड 43 के पार्षद ने की थी लालबाग थाने में शिकायत, जांच के बाद केस

बुरहानपुर। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक पार्षद की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने दो लोगों महेश सोनोने निवासी लालबाग व अजय चौधरी निवासी इंदिरा कॉलोनी के खिलाफ जांच के बाद पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। इसकी शिकायत पार्षद आशीष पिता रविशंकर शुक्ला निवासी वार्ड नंबर 43 नारायण नगर ने लालबाग थाने में की थी।
पार्षद ने शिकायत में यह लिखी बात
पार्षद आशीष शुक्ला ने शिकायत मे कहा-मैं वार्ड नंबर 43 से निर्वाचित पार्षद हूं 4 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर मेरे दोस्त करण पिता मनोहर चौकसे और रूद्रेश्वर एंडोले ने बताया कि लालबाग के रहने वाले महेश सोनवणे और अजय चौधरी द्वारा उनके वाट्सएप नंबर से तुम्हारे खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट भारतीय जनता पार्टी को अपमानित करने, नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव होने से आदर्श आचार संहिता व जिला कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू होने के बाद भी महेश सोनवणे, अजय चौधरी ने यह जानते हुए भी कि मैं भाजपा का पार्षद हूं पार्टी को नुकसान पहुंचाने के आशय से मेरे खिलाफ असत्य आधार पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसकी जानकारी मिलने पर मैंने करण पिता मनोहर चौकसे और रूद्रेश्वर एंडोले के साथ थाने पर पहुंचकर शिकायत की। वहीं शिकायत के बाद लालबाग थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img