-
शहर भर में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी
-
पुलिस की टेक्निकल टीम की सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट, फॉरवर्ड/लाइक करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख़्त कार्रवाई
-
जिले भर में लगाए जाएंगे पुलिस के फिक्स पिकेट्स, सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टी करेंगी सतत पेट्रोलिंग
बुरहानपुर। एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस आगामी त्योहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। मोहर्रम पर्व के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोहर्रम पर्व को देखते हुए शहर भर में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक कमेंट/पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले जुलूस-अखाड़ों के मद्देनजर जिले भर में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाए जाएंगे। सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टी सतत पेट्रोलिंग करेगी।
पर्व की तैयारियों के तहत शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से मंगलवार शाम एएसपी अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से शुरू होकर, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक, खेराती बाजार, इतवारा, आजाद नगर, सिंधीपुरा, बुधवारा, मंडी चौक होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर खत्म हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, शहर के सभी थानों के थाना प्रभारीगण, विशेष सशस्त्र बल की कंपनी तथा शहर के चारों थानों का पुलिस बल सम्मिलित रहा। मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एसपी के निर्देशन में पुलिस अधिकारीगण द्वारा मोहर्रम पर्व में ताजिया निकालने वाली समितियों के साथ मीटिंग कर ली गई है।
बैठकों में यह दिए निर्देश-
– ताजिया एवं अखाड़ों के लिए मार्ग निर्धारित किए गए है जिनसे ताजिये निकाले जाएंगे।
– पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– प्रत्येक ताजिया निकालने वाले आयोजक के साथ पर्याप्त वॉलंटियर निर्धारित किए गए है। जिनका उपयोग ताजिया सुगमता से निकालने में किया जाएगा।
– मोहर्रम पर्व के दौरान जुलूस/ताजिया निर्धारित समय से प्रारंभ होकर निर्धारित समय पर गंतव्य पर पहुंचेंगे।