-
ट्रेक्टर, ट्राली और मिक्सर मशीन जब्त की, वाहनों को व्यवस्थित कराया
बुरहानपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार दोपहर 12.30 बजे शहर के गुलमोहर मार्केट टेंपो स्टेंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ मुहीम चलाई गई। दरअसल यहां से लालबाग तक वाहनों का संचालन होता है, लेकिन कुछ लोग यहां ट्रेक्टर ट्राली और मिक्सर मशीन सहित अन्य सामग्री रखते हैं। कुछ दुकानदारों का सामान भी बाहर रहता है। टीम ने मौकेे पर पहुंचकर ट्रेक्टर, ट्राली और एक मिक्सर मशीन जब्त की।
नगर निगम इंजीनियर संजय तिवारी ने बताया आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर टीम के साथ गुलमोहर मार्केट पहुंचकर अतिक्रमण हटाया गया। एक ट्रेक्टर, ट्राली और मिक्सर मशीन जब्त की गई है। यहां कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सामान रख दिया जाता है जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती है। इस बार चेतावनी दी गई है कि अब अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो आगे सख्ती से कार्रवाई होगी।
लालबाग तक चलते हैं वाहन
गुलमोहर मार्केट टेंपो स्टेंड है। यहां से ऑटो, मैजिक वाहन लालबाग सहित अन्य क्षेत्रों के लिए संचालित होते हैं, लेकिन लोग अन्य वाहन सामग्री भी यहां लाकर रखते हैं जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी आती है।
लालबाग क्षेत्र में भी पसरा है अतिक्रमण
उपनगर लालबाग में अब तक एक बार भी नगर निगम की टीम नहीं पहुंची। जबकि यहां काफी अतिक्रमण किया गया है। इसके कारण यातायात भी बाधित होता है। लोगों की मांग है कि यहां भी नगर निगम को अतिक्रमण मुहीम चलाना चाहिए ताकि यहां जाम की स्थिति न बने। समीप ही रेलवे स्टेशन है इसलिए वाहनों का आवागमन काफी अधिक रहता है, लेकिन नगर निगम द्वारा कभी यहां अतिक्रमण मुहीम नहीं चलाई जाती।