-
अब तक किसी ने जमा नहीं किया नामांकन, दोनों जगह से 3 फार्म बिके
बुरहानपुर। जिले में राजनीतिक परिदृश्य बदलने वाला है। दरअसल इन दिनों राजनीतिक दलों में दो पार्षद पदों के लिए उप चुनाव होने वाले हैं। नेपानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 से पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। अब यहां उप चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस भाजपा में उठा पटक का दौर जारी है। वहीं नगर परिषद शाहपुर के वार्ड नंबर 2 में भी पार्षद वामनराव ससाणे के निधन के कारण सीट खाली हुई थी। दोनों ही जगह उप चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी किसी ने नामांकन नहीं जमा किया है। नेपानगर में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को फार्म खरीदा है जबकि शाहपुर में 2 फार्म लिए गए हैं।
गौरतलब है कि नेपानगर में नगर पालिका में इस बार कांग्रेस तो वहीं शाहपुर नगर परिषद में भाजपा का कब्जा है। ऐसे में दोनों ही जगह पार्षद पद हासिल करने के लिए पार्टियां अपने अपने स्तर पर प्रयास में जुट गई हैं।
भाजपा कांग्रेस जल्द घोषित करेगी प्रत्याशियों के नाम
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक नेपानगर, शाहपुर के पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। नेपानगर से कांग्रेस की ओर से रतन भिलावेकर की पत्नी को टिकट दिया जा सकता है। इस बात के संकेत पार्टी नेताओं ने दे दिए हैं। दरअसल शनिवार को कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद स्व. रतन सिंग भिलावेकर की पत्नी पार्वती भिलावेकर को ही साथ लेकर नामांकन फार्म खरीदने गए थे। इससे कहा जा रहा है कि पार्टी रतन भिलावेकर को ही उम्मीदवार बनाएगी। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के बाद दोनों ही पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। दोनों ही पार्टियों में तीन से चार दावेदार हैं, लेकिन कांग्रेस ने नेपानगर में सहमति बना ली है। शाहपुर में अभी किसी का नाम तय नहीं हो पाया है।
अब तक नहीं जमा हुआ कोई नामांकन
21 अगस्त से उप चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने भी नामांकन जमा नहीं किया है। शनिवार को नेपानगर से एक और शाहपुर से दो फार्म बिके हैं। बताया जा रहा है कि नामांकन की आखिरी तारीखों में ही प्रत्याशी फार्म जमा करा सकते हैं। आखिरी तारीख 28 अगस्त है।
सोमवार को नहीं जमा होंगे नामांकन
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की ओर से पत्र जारी कर 26 अगस्त को नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया नहीं करने की बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि नगरीय निकायों, पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 का कार्यकम जारी किया गया है जिसके अनुसार 21 अगस्त से 28 अगस्त तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाना है, लेकिन 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर अधिसूचना जारी की गई है इसलिए 26 अगस्त को नगरीय निकायों, पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई नहीं की जाए। इसलिए इस दिन नामांकन दाखिल नहीं हो पाएंगे।
यह होगी चुनावी प्रक्रिया-
-28 अगस्त नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख है। 29 अगस्त को नामांकन पत्रो की जांच होगी। 31 अगस्त नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची बनाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे जबकि 11 सितंबर को अगर आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। मतगणना 13 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगी।
वर्जन-
एक फार्म बिका, अभी किसी ने जमा नहीं किया
-शनिवार को नेपानगर नगर पालिका पार्षद उप चुनाव के लिए एक फार्म बिका है। अभी किसी ने भी नामांकन फार्म जमा नहीं किया है।
– भागीरथ वाखला, एसडीएम नेपानगर
दो फार्म बिके हैं, जमा नहीं हुए
– शाहपुर नगर परिषद उप चुनाव के लिए शनिवार को दो फार्म बिके हैं। अभी किसी ने नामांकन जमा नहीं किया है।
– जेपी गुहा, सीएमओ नगर परिषद शाहपुर