बुरहानपुर। नगर परिषद शाहपुर में रविवार को अवैध मटन, चिकन दुकानों पर नगर परिषद के अमले ने कार्रवाई की। बड़ा बाजार और वार्ड नंबर 14 में यह कार्रवाई की गई। कईं दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण किया था जिसे तोड़ा गया। साथ ही उन्हें समझाईश भी दी गई कि अवैध तरीके से दुकानें संचालित न करें। सीएमओ जेपी गुहा ने कहा- पहले लाइसेंस लें। किसी भी सार्वजनिक जगह पर अवैध मांस बिक्री पर शासन के दिए गए नियमों के विरुद्ध माना जाएगा जिसमें सजा का प्रावधान भी होकर दोषी के विरुद्ध आईपीसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा बाजार और 14 नंबर वार्ड में कार्रवाई
शाहपुर नगर परिषद की टीम ने बड़ा बाजार और वार्ड नंबर 14 में कार्रवाई कर कुछ स्थानों से मांस भी जब्त किया। नगर परिषद सीएमओ जेपी गुहा सहित शाहपुर थाने के जवान मौजूद थे। सीएमओ ने सभी मांस विक्रेताओं को कहा कि लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिन्हें भी लाइसेंस चाहिए वह अभी आवेदन कर सकते हैं।