42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरनगर निगम पार्षद दल का आरोप- विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर हाईफाई,...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

नगर निगम पार्षद दल का आरोप- विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर हाईफाई, लाखों रूपए लुटा रहे 

  • उप नेता प्रतिपक्ष बोले, जनता के पैसों का दुरूपयोग कर रही भाजपा सरकार और उसके नेता

  • पिछले साल लगे शिविरों में आवेदनों का नहीं किया निराकरण, अब नए सिरे से सरकार की योजनाओं का कर रहे बखान

बुरहानपुर। पिछले साल भी नगर निगम ने वार्डों में शिविर लगाए थे, लेकिन उन शिविरों में आए कईं आवेदनों का आज तक निराकरण नहीं हुआ। पीएम आवास योजना के 1033 परिवारों को आज तक लाभ नहीं मिला। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। वहीं नगर निगम द्वारा वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमें वीआईपी सिस्टम से हाईफाई तरीके से कार्यक्रम हो रहा है। स्थानीय भाजपा नेता भी इसमें शामिल हैं। भाजपा की सरकार अपनी झूठी वाह वाही का प्रचार प्रसार कर रही है जिस पर लाखों, करोड़ों रूपयों का खर्च का बोझ जनता पर डाला जा रहा है।
यह बात नगर निगम पार्षद दल के नेताओं ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस में कही। इस दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने कहा-बुरहानपुर में इसी प्रकार के आयोजन एक साल पहले जन सेवा शिविर के नाम से भाजपा सरकार ने किया था, जिस पर करोड़ों रूपये खर्च किए और आयुषमान कार्ड, संबल कार्ड, पीएम आवास योजना, बीपीएल राशन कार्ड के फार्म भरवाए गए थे। इन शिविरों में जनता ने जो आवेदन दिए थे ना तो उन आवेदनों पर कोई कार्य किया गया ना ही उनके आवेदन अनुसार उनकी समस्या का निराकरण किया गया। लाखों रूपए बर्बाद किए गए। बुरहानपुर के 48 वार्डों में पात्र हितग्रहियों को योजना का लाभ नही मिल रहा है। सिवरेज योजना जिसमें सेफ्टी टैंक और नाली का गंदा पानी पाइप और चेंबर बनाकर बाहर निकालने का काम पिछले 05 सालों से आज तक पूरा नही किया गया और इसके ठेकेदारों को करोड़ों रूपयों का पेमेंट सरकार ने कर दिया। उसकी देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी होते हुए भी रोजाना चेंबर चोक हो जाने पर गंदा पानी आम रोड और मोहल्ले में जमा होता है।
आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर जनता के लिए लडेंगे
पार्षद व उपनेता प्रतिपक्ष तथा अधिवक्ता उबैद शेख ने कहा नगर निगम पार्षद दल आज यहां जमा हुआ है। हम क्रमबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर समस्याओं को लेकर जनता के लिए लड़ेगे। उन्होंने कहा- सिवरेज योजना फेल हो चुकी है फिर भी उस पर करोडों रूपये खर्च किए जा रहे हैं और इसका बहाना लेकर भाजपा सरकार और निगम महापौर और निगम अधिकारी शहर के वार्डो में सिमेंट रोड ब्लॉक व सौंदर्यीकरण के कार्य जो जनता के लिए आवश्यक हैं नही किए जा रहे हैं। हर वार्ड में इतने गढ्डे हो चुके हैं कि चलना मुश्किल हो गया है। गरीब परिवारों को पट्टे भी नहीं दिए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा शासन की जो योजनाएं चल रही है उनकी सीबीआई जांच होना चाहिए।
इस दौरान अकील औलिया नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि, पार्षद सलमा बानो, इनाम अंसारी, मीना विनोद मोरे, गुलाम मुस्तुफा, अबरार साहब, युवक कांग्रेस नेता नजीर अंसारी आदि मौजूद थे।

और इधर…………।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्डों में शिविर. दूसरे दिन वार्ड नंबर 13 से 24 में शिविर लगा

बुरहानपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को भी नगर निगम द्वारा शिविर लगाया गया। उर्दू स्कूल बैरी मैदान और दुर्गा मैदान सिंधीपुरा में वार्ड नंबर 13 से 24 तक का शिविर लगा। महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ भारत मिशन से लेकर कई अच्छे काम किए हैं। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के लिए कई योजना चला रहे हैं वर्तमान में पीएम ने विकसित भारत यात्रा की शुरुआत की है। पांच योजनाओं का तुरंत लाभ मिल सके इसके लिए शिविर में योजनाओ के स्टॉल लगाए गए हैं। निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव ने कहा अब हमारा कत्र्तव्य बनता है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जिससे लोगों को तत्काल फायदा मिल सके। यहां प्रधानमंत्री के संकल्प की शपथ दिलाई गई। नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 13 से लेकर वार्ड क्रमांक 18 तक के वार्डो का भारत संकल्प शिविर का आयोजन बैरी मैदान में किया गया। दोपहर बाद वार्ड नंबर 19 से 24 तक का शिविर दुर्गा मैदान में लगा। आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट वेंडर, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वरोजगार कार्यक्रम, पेंशन, राशन कार्ड, एलपीजी सिलेंडर, स्वास्थ शिविर के काउंटर लगाए गए थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल, एमआईसी चैयरमैन संभाजी सगरे, पार्षद अनिल विस्पुते, रितेश सरोदे, ईश्वर चौहान, राजेश महाजन, चिंटू राठौर आदि मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img