-
कलेक्टर को की गई नायब तहसीलदार की शिकायत, कार्रवाई की मांग की
बुरहानपुर। मप्र राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय जाधव ने मंगलवार को कलेक्टर को एक नायब तहसीलदार की शिकायत की है।
शिकायत में संजय जाधव ने कहा नायब तहसीलदार द्वारा बंजारा समाज का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा-पिछले दिनों नायब तहसीलदार द्वारा हसीनाबाद के एक रोजगार सहायक को जातिगत अभद्र टिप्पणी से संबोधित किया गया। नायब तहसीलदार द्वारा रोजगार सहायक से जाति पूछी गई। बंजारा बताने पर उसे कहा गया कि बंजारा जाति मक्कार होती है इसलिए आप भी बंजारा होने मक्कारी कर रहे हो। इस तरह की बात कही गई।
मामले की जांच कर निलंबन करें
संजय जाधव ने पत्र में कहा यह पूरी तरह गलत बात है। इस तरह की भाषा का उपयोग एक प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। इससे बंजारा समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसकी जांच कर नायब तहसीलदार को निलंबित किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अधिकारी, कर्मचारी समाज विशेष पर इस तरह की टिप्पणी न करे। इससे समाज विशेष की भावनाएं आहत होती है। व्यक्ति गलत हो सकता है, किन्तु समाज नहीं।
खकनार तहसील का काम देखते हैं नायब तहसीलदार
जगन वास्कले खकनार तहसील में पदस्थ हैं। वह पिछले दिनों हसीनाबाद गए हुए थे। तब रोजगार सहायक से उसकी जाति पूछी गई थी, लेकिन इससे पूरे बंजारा समाज मे आक्रोश है। समाजजन का कहना है कि किसी बड़े पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।
कार्रवाई नहीं की तो होगा आंदोलन
समाजजनों का कहना है कि बड़े पद पर बैठे होने का यह मतलब नहीं होता कि कोई अधिकारी, कर्मचारी किसी की जाति को लेकर इस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करे। इससे बंजारा समाज में आक्रोश पनप रहा है वहीं अधिकांश समाजजन का कहना है कि प्रशासन ने अगर नायब तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं की और उनका निलंबन नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।
वर्जन-
आरोप निराधार, मैंने ऐसा नहीं कहा
जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, बल्कि काम को लेकर बातचीत की गई थी।
– जगन वास्कले, नायब तहसीलदार खकनार