-
विलक्षण बुद्धि वाले थे स्वामी विवेकानंद, भारत की धर्म एवं संस्कृति का डंका बजाया -मुजाल्दा
बुरहानपुर। श्री गणेश उ.मा.विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस की उपलक्ष में शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मनाया गया। रेडियो पर म.प्र.के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश सुनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र लोखंडे शिक्षक एवं कृषक ने की। राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यालय के योग शिक्षक नरेंद्र जाधव द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सामूहिक सूर्य नमस्कार आसन एवं प्राणायाम कराए गए और उनके द्वारा होने वाले लाभों का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया।
योग शिक्षक नरेंद्र जाधव ने स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया कि वे एकपाठी थे, ध्यान लगाने से ऐसी पारंगतता हम भी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह मुजाल्दा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद विलक्षण बुद्धि वाले थे और वह किसी पुस्तक को पढ़ते हुए इतना तक स्मरण रखते थे कि कौन से पृष्ठ पर कौन सी बात लिखी हुई है। ऐसे विलक्षण बुद्धि वाले छात्र विवेकानंद ने युवावस्था में देश-विदेश में भारत की धर्म एवं संस्कृति का डंका बजाया। इससे हमें प्रेरणा लेकर स्वस्थ शरीर रखने के लिए योग एवं आसान को अपने जीवन में नियमित रूप से उतारे। पधारे हुए अतिथि का आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षक लक्ष्मण भल्लावी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में रूप कुमार रावल, नामदेव बारी, मोहन सावल्देकर, राजेंद्र पाटील, सुनील शाह एवं शिक्षिकाओं में वरिष्ठ शिक्षिका पल्लवी माधवपुरकर सहित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार सहित योगासन प्राणायाम किया। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र जाधव ने प्रदान की।