-
ऑनलाइन डाटा अपडेट नहीं करने पर एक दिन पहले तहसील में पटवारी-अधिवक्ता के बीच हुआ था विवाद
-
दूसरे दिन ज्ञापन सौंपने पहुंचे पटवारी, एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
बुरहानपुर। हम हमारा काम ईमानदारी से कर रहे हैं। अभी राजस्व 3.0 अभियान चल रहा है। पटवारी उस काम में लगे है। हर बार जिला राजस्व विभाग के कामों अव्वल रहा है, लेकिन हमारे साथ ही अगर अभद्र व्यवहार होने लगा तो इससे हमारा मनौबल टूटेगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम 16 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल करेंगे।
यह बात शुक्रवार दोपहर जिले के पटवारियों ने एडीएम वीर सिंह चौहान से कही। दरअसल पटवारी यहां ज्ञापन देने पहुचे थे। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय में गुरूवार शाम अधिवक्ता और पटवारी के बीच नामांतरण का डाटा ऑनलाइन अपडेट नहीं करने की बात पर विवाद हो गया था। एक माह पहले नामांतरण का आदेश तहसीलदार ने दिया था इसे सुधारना था, लेकिन बार बार अधिवक्ता के कहने पर भी सुधार नहीं हुआ तो गुरूवार को अधिवक्ता अनूप यादव और पटवारी कमल स्वामी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर काफी संख्या में जिले के पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम वीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
पटवारियों ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
शुक्रवार को मप्र पटवारी संघ की ओर से एडीएम वीरसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पटवारियों ने अभद्रता का आरोप लगाया। पटवारियों ने ज्ञापन में कहा 12 दिसंबर को शाम 5 बजे पटवारी हल्का पातोंडा के पटवारी कमल स्वामी के साथ अधिवक्ता अनूप यादव द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। नौकरी खा जाने की धमकी दी गई। वर्तमान में राजस्व अभियान 3.0 जारी है। पटवारी इस काम में लगे हैं। 12 दिसंबर को हुई घटना मनौबल तोड़ने वाली है। जिले के पटवारी चाहते हैं कि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। अगर कार्रवाई नहीं होती तो 16 दिसंबर से जिले के पटवारी कलमबंद हड़ताल के लिए विवश होंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष राहुल सिंह तोमर सहित अन्य पटवारी मौजूद थे।