-
बुरहानपुर से इंदौर की ओर जा रही बस से अचानक निकलने लगा धुआं, मची अफरा तफरी
-
कोरियर वाले ने रखा था पार्सल, डिक्की चेक की तो निकली बैटरी, फायर फायटर ने भी बुझाया
बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक चलती बस में उठा उठे धुएं से उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने यह देखा और शोर मचाना शुरू किया। बस को रोका गया। डिक्की खोली गई तो उसमें से बैटरी निकली जिसमें आग लग गई थी। गनीमत रही कि समय रहते यह देख लिया गया नहीं तो हाईवे पर बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला इंदौर इच्छापुर हाईवे का है। दरअसल सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक बस से अचानक धुआं निकलने पर उसे बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर रोक लिया गया। दरअसल यहां नफीस कोरियर संचालक ने बस की डिक्की में बैटरी रखी थी जो अचानक जल उठी। इससे धुआं निकलने लगा। घबराकर बस के यात्री भी नीचे उतर आए। फायर फायटर को सूचना दी गई। बैटरी पर पानी डालने पर वह भड़कने लगी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कोरियर संचालक से पूछताछ की। यात्रियों के अनुसार बस बुरहानपुर से इंदौर की ओर जा रही थी तभी डिक्की से अचानक धुआं निकलने लगा। बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर नफीस कोरियर से बस में बैटरी रखी गई थी। कुछ सेकंड में ही उसमें से धुआं निकलने लगा और अफरा तफरी मच गई। कोरियर के कर्मचारी इसका जवाब नहीं दे पाए। एक कर्मचारी प्रतिक तिवारी ने कहा हम तो कर्मचारी हैं। वहीं इसी बीच इंदौर इच्छापुर हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही।
बस से इस तरह पार्सल ले जाना है प्रतिबंधित
बस में रखें पार्सल में की बैटरी रखी हुई थी जिसमें अचानक लीकेज होने से बस की डिक्की से धुआं निकलने लगा। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बाल्टी से पानी डालना शुरू किया तो वही किसी ने अंदर से बैटरी निकालकर बाहर फेंकी। इसके बाद बैटरी ने आग पकड़ ली। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तो वही कोतवाली पुलिस पूछताछ में जुटी। हालांकि बसों में पार्सल ले जाना प्रतिबंधित है जबकि इस पार्सल में बैटरी रखी हुई थी जिसमें विस्फोटक सामग्री होती है।
बसो की जांच नहीं करते अफसर
परिवहन विभाग बसों की जांच करने में कोताही बरतता है। जब भी कोई बड़ा हादसा होता है तब भी दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है। बसों का बीमा, फिटनेस चेक किया जाता है। बुरहानपुर से इंदौर की ओर चलने वाली बसों में इस तरह ज्वलनशील चीजें आदि नहीं ले जाई जा सकती, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गनीमत रही कि सोमवार को कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कईं बसें अभी भी हाईवे पर बिना फिटनेस, बीमा आदि के दौड़ रही है।
पुलिस करेगी मामले की जांच
सूचना मिलने पर दोपहर 12.30 बजे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और कोरियर संचालक का पता किया। उस समय वहां कर्मचारी मौजूद थे जो जवाब नहीं दे पा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया है।