-
महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए थाना गणपति नाका पुलिस की कार्रवाई
बुरहानपुर। महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए गणपति नाका पुलिस द्वारा कुख्यात, अंतरराज्यीय गुंडा बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।
कुख्यात अंतर राज्यीय गुंडा बदमाश अजहरूददीन पूर्व में थाना लालबाग मामू कालोनी, थाना निम्बोला रईपुरा, थाना कोतवाली मोमीनपुरा, थाना गणपति नाका में आजाद नगर, इतवारा गेट में निवासरत था। आरोपी अजहरूद़दीन उर्फ अज्जु पिता अमीनुद्दीन उर्फ अमड़िया उम्र 38 वर्ष निवासी इतवारा गेट जिला बुरहानपुर का थाना गणपतिनाका का कुख्यात, अंतर.राज्यीय गुंडा बदमाश होकर वर्ष 1997 से अपराध में संलिप्त होकर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग मे कुल 7 अपराध जिसमें हत्या का प्रयास, मारपीट, लड़ाई झगड़ा, मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा के अपराध पंजीबध्द है। अनावेदक द्वारा महाराष्ट्र राज्य में जिला जलगांव के थाना चालीसगांव मे बलात्कार का अपराध घटित किया गया था। जिला जलगांव के मुक्ताई नगर में हथियार दिखाकर लुट करने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कुल 24 अपराध पंजीबध्द हैं। गुंडा बदमाश अज्जु वर्तमान में महाराष्ट्र के अपराध में महाराष्ट्र जेल मे बंद था। जेल से छुटने के बाद गुंडा बदमाश द्वारा थाना गणपति नाका में मारपीट की गई। उस पर धारा 151 जाफौ लगाकर जेल खंडवा मे बंद कर दिया गया है। इसके अपराधो के कारण जिला बुरहानपुर तथा आसपास के जिले व राज्य के लोग इससे अत्यधिक भयभीत थे।
ये है आपराधिक रिकार्ड
– थाना लालबाग में कुल 07 अपराध जिसमें हत्या का प्रयास, मारपीट, लडाई-झगडा, मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा के अपराध पंजीबध्द है।
– थाना निम्बोला में कुल 01 अपराध लडाई झगडा मारपीट का पंजीबध्द है।
– थाना कोतवाली में कुल 02 अपराध अवैध वसुली मारपीट का अपराध पंजीबध्द है।
– थाना गणपति नाका में कुल 11 अपराध लडाई-झगडा, मारपीट, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, जुआ, एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीबध्द है।
– अजहरूद़दीन के विरूध्द अन्य जिले जिला उज्जैन चिमनगंज थाने में 01 अपराध हत्या का पंजीबध्द है।
– अज्जू द्वारा महाराष्ट्र राज्य में जिला जलगांव के थाना चालीसगांव में बलात्कार का अपराध घटित किया गया है। तथा जिला जलगांव के मुक्ताई नगर में हथियार दिखाकर लुट करने की भी कोशिश की गई है।