-
आबकारी की बजाए पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई
-
नदी, नालों के किनारे बन रही अवैध शराब जब्त, कईं जगह चल रही मिनी फैक्ट्रियां
बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले पुलिस ने बुरहानपुर की बलवाड़ टेकरी, नेपानगर के हिवरा नाला में बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की थी तो वहीं सभी थाने, चौकियों की ओर से भी अभियान चलाकर अवैध शराब पकड़ी गई है। खास बात यह है कि जिले में आबकारी विभाग भी है, लेकिन उसके बजाए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है जबकि आबकारी विभाग की मुख्य जिम्मेदारी अवैध शराब पर रोक लगाने की है, लेकिन आबकारी की कार्रवाई कहीं नजर नहीं आ रही है।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने जिलेभर में अवैध गतिवधियों पर रोक लगाने, शराब विक्रय, परिवहन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। एक दिन पहले नेपानगर पुलिस ने जंगल में दबिश देकर हिवरा नाला से बड़े पैमाने पर शराब बरामद की थी। शाम में भी एक आरोपी को पकड़ा गया।
जिलेभर में यह हुई कार्रवाई
शाहपुर पुलिस ने ग्राम संग्रामपुर में दबिश दकर ज्ञानेश्वर पिता किशन बोदड़े निवासी संग्रामपुर से 5 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की। केस दर्ज किया। वहीं इच्छापुर में भी दबिश देकर आरोपी विजान पिता भागवत 50 से 5 लीटर शराब दर्ज कर केस बनाया गया। ग्राम खारी में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी किशोर पिता मूलचंद से 5 लीटर शराब जब्त की गई। चिड़ियापानी निवासी सुनील पिता बालू बामने 26 से 6 लीटर अवैध शराब जब्त कर केस बनाया गया। इसी तरह ग्राम संग्रामपुर में बड़े स्तर पर कार्रवाई की। यहां से 60 लीटर शराब जब्त की गई। आरोपी संजय पिता मानसिंग डाबेराव से शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई।
डालमउ से भी पकड़ी अवैध शराब
पुलिस चौकी नावरा थाना नेपानगर पुलिस को अवैध कच्ची महुआ शराब के उत्पादन स्थल पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नावरा मनीष पटेल द्वारा कार्रवाई की गई। प्रआर संदीप पटेल, सुखलाल और स्टाफ को भारी मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भटटी महुआ शराब की सूचना मुखबिर से मिली। डालमऊ में दबिश दी गई। आरोपी मुकेश भीमसिंग से अवैध शराब जब्त कर उसके खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
खकनार थाना पुलिस ने भी की कार्रवाई
अभियान के तहत खकनार थाना पुलिस ने भी कार्रवाई की। आरोपी रामदास पिता शानु 50 निवासी निमंदड़ को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। वहीं तुकईथड़ में भी मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। यहां से आरोपी महिला पिलकुबाई पति तुलसीराम को पकड़ा गया। उसके कब्जे से भी 6 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह ग्राम रायतलाई में भी एक महिला अवैध शराब बेचते पकड़ाई। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला दुर्गा बाई पति सोनु 45 निवासी रायतलाई से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया।
शाहपुर पुलिस ने दी अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश.एक आरोपी पकड़ाया
शाहपुर पुलिस ने ग्राम बड़झिरी हनुमान मंदिर के पास दबिश दी। यहां एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब की भट्टी चला रहा था। मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की। सउनि दिलीप सिंह, प्रआर प्रवीण चौहान, रविंद्र मालवीय, शाहबाई मौर्य आदि टीम को रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी गोविन्दा पवार 42 निवासी ग्राम बड़झिरी से 120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब, शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई। साथ ही 600 लीटर महुआ लहान भी जब्त किया गया। करीब 60 हजार रूपए का लहान पुलिस टीम ने मौके पर नष्ट किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
….